इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और सत्य पाया और फिर कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया गया. हालांकि पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि न्यायालय से उसकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक है, लेकिन किसी प्रकार का कागजात प्रदर्शित नहीं कर पाया.
पत्रकार नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बिल्डर के पकड़े जाने की पुष्टि की और बताया कि अगर गिरफ्तारी पर रोक से संबंधित कागजात उन्हें मिल जायेगा, तो फिर छोड़ दिया जायेगा. उसके खिलाफ पैसा लेकर फ्लैट नहीं देने व पैसा भी नहीं लौटाने का आरोप है.