पटना : कंकड़बाग अंचल में जलजमाव की समस्या कम-से-कम हो और इससे निबटने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा क्या व्यवस्था की गयी है, इन सब चीजों की जांच के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और अंचल क्षेत्र में जलजमाव की संभावित क्षेत्रों का जायजा लेने मंगलवार की सुबह 7:30 बजे नगर आयुक्त अभिषेक सिंह अंचल कार्यालय पहुंचे. […]
पटना : कंकड़बाग अंचल में जलजमाव की समस्या कम-से-कम हो और इससे निबटने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा क्या व्यवस्था की गयी है, इन सब चीजों की जांच के लिए वैकल्पिक व्यवस्था और अंचल क्षेत्र में जलजमाव की संभावित क्षेत्रों का जायजा लेने मंगलवार की सुबह 7:30 बजे नगर आयुक्त अभिषेक सिंह अंचल कार्यालय पहुंचे. वहां से वे 7:45 बजे रामलखन पथ पहुंचे. वहां हल्की बारिश में भी जलजमाव लग जाता है.
इस सड़क पर दो चेंबरों को खोल कर नाले के वाटर लेवल की जांच की गयी. इसी जांच के क्रम में नगर आयुक्त की नजर सड़क किनारे रखे बालू पर पड़ी. इस पर वे आक्रोशित हो गये. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि नाला उड़ाही का क्या लाभ, जब सड़क पर गिरे बालू चेंबर को जाम कर दे. गिट्टी-बालू को सड़क पर जहां भी देखें, तुरंत हटाएं.
नगर आयुक्त रामलखन पथ में भ्रमण कर रहे थे, तभी स्थानीय निवासी मदन ने कहा कि रामलखन पथ की नाला उड़ाही बेहतर हुई है, लेकिन जीरो प्वाइंट और न्यू बाइपास से समस्या होने वाली है. न्यू बाइपास नाले के पानी को अवरोध किया गया है. भारी बारिश हुई, तो जलजमाव की समस्या बनेगी. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि जीरो प्वाइंट पर निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन न्यू बाइपास नाले के अवरोध को तत्काल दुरुस्त किया जायेगा. वहीं उन्हाेंने कार्यपालक पदाधिकारी को न्यू बाइपास नाले के अवरोधों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया.
चेंबर में बांस गिरा कर देखा पानी का लेवल
रामलखन पथ से नगर आयुक्त वार्ड नंबर-34 में स्थित रेंटल फ्लैट क्षेत्र में स्थित सर्विस नाले को देखा. यहां से अशोक नगर रोड नंबर-14 पहुंचे, जहां लाइन से दो-तीन चैंबर के ढक्कन खोले गये और एक-एक चैंबर में बांस गिरा कर पानी के लेवल की जांच की. नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि नाला उड़ाही तो ठीक है और यही व्यवस्था मॉनसून के दौरान सुनिश्चित करनी है.
जरूरत है, तो हायर करें डीजल पंप
नगर आयुक्त ने जलजमाव की समस्या से निबटने के लिए की गयी वैकल्पिक व्यवस्था का भी जायजा लिया. कार्यपालक पदाधिकारी से जलजमाव के चिह्नित क्षेत्रों और इन इलाकों से पानी निकासी की व्यवस्था की जानकारी ली. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्रों से डीजल पंप के माध्यम से पानी की निकासी करायी जायेगी. इसको लेकर 10 डीजल पंप को दुरुस्त रखा गया है. इसके बाद नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि डीजल पंप की और जरूरत है, तो शीघ्र हायर कर लें. किसी भी स्थिति में जलजमाव नहीं लगना चाहिए.