Advertisement
मुझे पागल साबित करने में लगे हुए हैं सीनियर, दे रहे धमकी
पटना : आइजीआइएमएस के दो सीनियर छात्र मुझे पागल साबित करने में लगे हैं. इसके लिए वह भरी क्लास में मेरे क्लासमेट व जूनियर छात्रों से एक आवेदन पर साइन करा रहे हैं. जब मैंने उनके खिलाफ शिकायत की, तो उन लोगों ने मुझे धमकी दी. रैगिंग पीड़ित छात्र दिनकर कुमार ने आइजीआइएमएस के डायरेक्टर […]
पटना : आइजीआइएमएस के दो सीनियर छात्र मुझे पागल साबित करने में लगे हैं. इसके लिए वह भरी क्लास में मेरे क्लासमेट व जूनियर छात्रों से एक आवेदन पर साइन करा रहे हैं. जब मैंने उनके खिलाफ शिकायत की, तो उन लोगों ने मुझे धमकी दी. रैगिंग पीड़ित छात्र दिनकर कुमार ने आइजीआइएमएस के डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास के सामने सोमवार को आपबीती सुनायी.
दरअसल डायरेक्टर ने रैगिंग से पीड़ित छात्र दिनकर को अपने चेंबर में बुलाया और मामले को पूरी गंभीरता से सुना. 2011 बैच के सीनियर छात्र अमरनाथ कुमार और तेज प्रताप के खिलाफ आरोप लगाते हुए दिनकर ने कहा कि दोनों सीनियर छात्र उसको पिछले एक साल से परेशान कर रहे थे. कभी पानी मांगते, तो कभी कैंटीन से समोसा लाने को कहते. यह काम वह तब करते थे जब लाइब्रेरी में बैठ कर वह पढ़ाई करता था. दिनकर का कहना है कि जब उनकी सच्चाई सामने आ गयी, तो वह जूनियर छात्रों का सहारा ले रहे हैं और मुझे विक्षिप्त साबित करने के लिए आवेदन लिखवा रहे हैं.
दिनकर का आरोप है कि जब वह हॉस्टल में खाना खाने जाता, तब दोनों सीनियर मौजूद रहते और मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करते. शुक्रवार की रात सीनियर छात्रों ने अपने गाड़ी पर बैठा लिया और ओल्ड ब्वायज हॉस्टल में ले जाकर अप्राकृतिक काम करने का दबाव बनाने लगे. उधर रैगिंग मामले में डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि मंगलवार को एंटी रैगिंग सेल की बैठक है. मामले की सच्चाई जानने के बाद जिम्मेवार छात्रों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement