Advertisement
चार पंचायतों के मुखिया व सरपंच का चुनाव
बख्तियारपुर : सोमवार को प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड के चार पंचायतों कला दियारा, मंझौली, सैदपुर हिदायातपुर व विधिपुर-नरौली पंचायतों के उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव संपन्न कराया गया. बीडीओ दिवाकर दीनबंधु के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार कला दियारा से झिमीलाल सिंह उप मुखिया व सुशीला देवी उपसरपंच निर्वाचित हुए. वहीं […]
बख्तियारपुर : सोमवार को प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड के चार पंचायतों कला दियारा, मंझौली, सैदपुर हिदायातपुर व विधिपुर-नरौली पंचायतों के उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव संपन्न कराया गया. बीडीओ दिवाकर दीनबंधु के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार कला दियारा से झिमीलाल सिंह उप मुखिया व सुशीला देवी उपसरपंच निर्वाचित हुए. वहीं मंझौली पंचायत के रमेश कुमार उप मुखिया चुने गये व कोरम के अभाव में उपसरपंच का चुनाव नहीं हो सका.
नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत उम्मीदवारो ने ली शपथ
नौबतपुर. बीते दो महीने से ग्राम पंचायतों में चर्चा का विषय बना पंचायत चुनाव के सभी मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के प्रांगण में अपना शपथ लिया.प्रखंड निर्वाचन पदाधिकरी वर्षा तर्वे ने शपथ पत्र पढ़ा कर सभी को शपथ दिलायी. वहीं पालीगंज प्रखंड कार्यालय में मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्यों,पंचों को पद व गोपनियता का शपथ दिलाया गया.
बाद में उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव हुआ. भेड़हरिया -इगलिस पंचायत में राखीमुनी देवी निर्विरोध उपमुखिया बनी. वहीं लालगंज सेहरा पंचायत में उपसरपंच के लिए बराबर-बराबर मत मिलने के कारण बीडीओ ने दोनों के बीच लॉटरी लगाने पर राधेकांत सिंह विजयी घोषित किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement