Advertisement
पैसा लौटाने को लेकर नजारत में किया हंगामा
मनेर : सोमवार को अंचल कार्यालय के नजारत में उस वक्त अजीबों गरीब स्थिति पैदा हो गयी. जब एक युवक ने अंचल नाजिर से काम के एवज में लिए गये पैसे को लौटाने की बात कह डाली. इसे लेकर कुछ देर तक नजारत में हो हंगामा हुआ. मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मी को बताने लगे […]
मनेर : सोमवार को अंचल कार्यालय के नजारत में उस वक्त अजीबों गरीब स्थिति पैदा हो गयी. जब एक युवक ने अंचल नाजिर से काम के एवज में लिए गये पैसे को लौटाने की बात कह डाली. इसे लेकर कुछ देर तक नजारत में हो हंगामा हुआ. मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मी को बताने लगे कि नजारत भड़क उठे और मीडिया कर्मी को बताने लगे कि नजारत में नहीं आना है. जबकि सुबह से शाम तक दलालों की भीड़ नजारत में लगी रहती है.
बताते चले कि सोमवार को अंचल नाजिर ललन प्रसाद के कार्यालय में हुलासीटोला के ललन यादव अपना दिये हुए पैसे मांगने पहुंचे और कहा कि काम कराने के लिए पैसा दस हजार रुपये वापस किया जाये. अन्यथा मेरा काम हो. इसे लेकर हंगामा होने लगी.
इस दौरान अंचल निरीक्षक व अन्य लोग भी नजारत शाखा में मौजूद थे. पूछे जाने पर ललन यादव ने कहा कि अंचल के द्वारा मेरे जमीन पर सीमाकंन कर पीलर छह महीने पहले गड़वाया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने जबरन उखाड़ डाला. इसे पुन. ठीक कराने के लिए अंचल नाजिर व कर्मचारी ने पैसा ले रखा है. इस सबंध में अंचल नाजिर ललन प्रसाद ने सारे आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement