Advertisement
कहां बैठेगी पंचायत, कहां पर लगेगी ग्राम कचहरी
पंचायत का गणित. 10% पंचायतों के पास भी भवन नहीं पंचायत चुनाव हो गया, पर पंचायत, कचहरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आखिर कहां ये लगेंगी. पटना : राज्य में पंचायत चुनाव के बाद गांव की सरकारों का गठन होनेवाला है. 30 जून के बाद ग्रामसभा और पंचायतों की बैठकें कहां होंगी. ग्रामसभा कहां […]
पंचायत का गणित. 10% पंचायतों के पास भी भवन नहीं
पंचायत चुनाव हो गया, पर पंचायत, कचहरी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आखिर कहां ये लगेंगी.
पटना : राज्य में पंचायत चुनाव के बाद गांव की सरकारों का गठन होनेवाला है. 30 जून के बाद ग्रामसभा और पंचायतों की बैठकें कहां होंगी. ग्रामसभा कहां बुलायी जायेगी. कचहरी किस स्थान पर लगेगी.
राज्य में 8391 ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी अब प्रभावी हो जायेंगी. अब तक 10% पंचायतों के पास भी पंचायत सरकार भवन नहीं हैं. राज्य सरकार ने 2012-13 से पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की कवायद शुरू की है. पहले चरण में 1435 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण होना है, जिनमें अब तक 418 का निर्माण हो चुका है.
राज्य सरकार ने सुशासन के कार्यक्रम में 2010-15 में करीब एक करोड़ की लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण का लक्ष्य तैयार किया गया है. यह भवन पंचायत स्तर पर सरकार के सभी कार्यक्रमों के योजनाकरण, कार्यान्वयन, अनुश्रवण व मूल्यांकन का केंद्र बनाया जाना है.
इसके माध्यम से नागरिकों को मिलनेवाली सुविधाओं को सुगमतापूर्वक देना है. इस भवन में मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत एकाउंटेंट, राजस्व कर्मचारी, जनसेवक, आशा कार्यकर्ता, सहित सभी समकक्ष ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं के अलावा सरपंच, उप सरपंच, पंच, ग्राम कचहरी से संबंधित स्टाफ जैसे सचिव और कचहरी के सरपंच के न्यायालय की व्यवस्था की जानी है. इस भवन में कंप्यूटर कक्ष बनाया जाना है.
यहां पर बैठकों के लिए हॉल, महिलाओं के बैठने के लिए अलग से विशिष्ट हॉल, आम लोगों की सहूलियत के लिए स्वागत कक्ष, कुछ महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए आवासीय खंड, आम लोगों को कंप्यूटराज्ड सेवा देने के लिए सेवा केंद्र, स्टोर, शौचालय आदि की व्यवस्था की जानी है.
तो मुखिया जी या पंचायत सचिव की झोली में होंगे दस्तावेज
कहां होंगी बैठकें
ग्रामीण स्तर पर पंचायत में हर तीन माह पर ग्राम सभा की बैठकें की जाती हैं. अक्सर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), आठ मार्च (अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस), एक मई (मजदूर दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), दो अक्तूबर (गांधी जयंती) और 14 नवंबर (बाल दिवस) पर ग्राम सभी की बैठकें बुलायी जा सकती हैं. पंचायती राज अधिनियम में प्रावधान है कि हर दो माह पर कम से कम एक बार ग्राम पंचायत की बैठक होनी चाहिए. ग्राम पंचायत में मुखिया, उप मुखिया और वार्ड सदस्य शामिल होते हैं.
खास बातें : 2012-13 व 2013-14 मेें 1435 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. इसका निर्माण 15950 वर्गफुट में होना है. भवन में 352 वर्गफुट में कोर्ट रूम बनाया जायेगा.
यक्ष प्रश्न : आखिर कहां संधारित होगी विभिन्न योजनाओं की पंजी
कार्यालय भवन नहीं रहने पर दस्तावेजों का संधारण मुखिया जी या पंचायत सचिव की झोली में होगा. पंचायत स्तर पर जिन दस्तावेजों का अनिवार्य रूप से रखना है, उनमें प्राप्त पत्रों की पंजी, निर्गत पत्रों की पंजी, अनुक्रम पंजी, लंबित पत्रों की पंजी, उपस्थिति पंजी, निरीक्षण पंजी, ग्राम सभा की पंजी, ग्राम पंचायत (कार्यकारिणी ) पंजी, जन शिकायत पंजी, सूचना अधिकार संबंधी पंजी, आवंटन पंजी, अंकेक्षण पंजी, भंडार पंजी, परिसंपत्ति पंजी, मनरेगा अंतर्गत संधारित पंजी, योजनाओं की स्थिति, 14 वां वित्त आयोग, पांचवां राज्य वित्त आयोग, बीआरजीएफ, सामाजिक सुरक्षा पंजी, इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियों की पंजी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना संबंधी पंजी का संधारण कहां होगा. फिलहाल यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement