Advertisement
आज से सूबे में पीएम उज्ज्वला योजना शुरू
पटना : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-2017 में राज्य के लगभग 22 लाख बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन मुफ्त में मिलेगा. 27 जून को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस योजना की शुरुआत जिलों से चुने गये 100 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन […]
पटना : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-2017 में राज्य के लगभग 22 लाख बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन मुफ्त में मिलेगा. 27 जून को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस योजना की शुरुआत जिलों से चुने गये 100 बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन देकर करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, रवि शंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, रामकृपाल यादव के अलावा राज्य सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. इस योजना के तहत अब तक 1.22 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं. इनकी जांच चल रही है.
योजना के तहत जिन बीपीएल परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं, इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. लाभार्थी का चयन केवल बीपीएल परिवारों में ही किया जायेगा. हालांकि योजना के तहत एसी-एसटी और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. कनेक्शन केवल महिला लाभकर्ता के नाम पर दिये जायेंगे. गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मई को बलिया से की थी.
ऐसे करें आवेदन
जो इच्छुक बीपीएल परिवार की महिला सदस्य योजना का लाभ उठाना चाहती है, वह आवेदन पत्र पास की गैस एजेंसी से प्राप्त कर सकती है. आवेदन पत्र मुफ्त में मिलेगा. आवेदन मिलने के चार दिन के अंदर आवेदक को गैस कनेक्शन मिल जायेगा. लाभकर्ता अपनी आवश्यकता के मुताबिक 14.2 किलोग्राम या पांच किलोग्राम का गैस सिलिंडर ले सकता है.
जरूरी कागजात
नगर निगम अध्यक्ष या पंचायत अधिकारी द्वारा अधिकृत बीपीएल प्रमाणपत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र , बैंक खाता, एक पासपोर्ट साइज का फोटो, बिजली बिल आदि.
नकद-किस्त दोनों
नकद कनेक्शन लेने पर सिलिंडर के लिए 1250 रुपये, डीआरआर 150 रुपये, पाइप 100 रुपये और डीजीसीसी के लिए 100 रुपये जमा करने होंगे. यह राशि उनके खाते में सब्सिडी राशि के साथ लौटा दी जायेगी. किस्त में गैस कनेक्शन लेने वाले को 990 रुपये कीमत के दो बर्नर वाला स्टोव मिलेगा. पहला सिलिंडर के लिए 648 रुपये का भुगतान करना होगा, जिस पर सब्सिडी 212 रुपये मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement