Advertisement
रमजान में भाईचारा व अमन हो : मांझी
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहुंच कर सबको चौंका दिया. रविवार को स्टैंड रोड स्थित 12, एम. आवास पर लालू प्रसाद ने कहा कि मांझी जी मेरे मित्र हैं. सादगी के प्रतीक हैं और […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहुंच कर सबको चौंका दिया.
रविवार को स्टैंड रोड स्थित 12, एम. आवास पर लालू प्रसाद ने कहा कि मांझी जी मेरे मित्र हैं. सादगी के प्रतीक हैं और सेकुलर भी हैं. अगर ये निमंत्रण नहीं भी देते, तो हम आते. जीतनराम मांझी ने कहा कि लालू जी को निमंत्रण दिया था और वे इफ्तार में आये. रमजान के पावन मौके पर सभी के बीच भाईचारा रहे, अमन शांति रहे, यही हमारी कामना है.
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, बिहार विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद अरुण कुमार, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, हम के प्रदेश अध्यक्ष वृशिण पटेल, पूर्व मंत्री अनिल कुमार, शाहिद अली खान, अजीत कुमार, भाजपा विधान पार्षद विनोद नारायण झा, सुधांशु शेखर, ललन पासवान ने मुख्य रूप से इफ्तार पार्टी में शिरकत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement