पटना: हार्डवेयर व्यवसायी नवीन सिन्हा के घर 31 दिसंबर की रात हुई डकैती मामले में पुलिस ने सात अपराधी व लूट के सामान के खरीदार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पांच देसी पिस्तौल,19 कारतूस,नकद, छह मोबाइल फोन व आभूषण बरामद किये गये.
व्यवसायी का आवास बाइपास थाने के महारानी कॉलोनी में है. पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि गिरोह के आठ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था और लूट का सारा सामान खाजेकलां पानी टंकी निवासी पवन सोनी को बेच दिया था. पवन ने आभूषणों को गला कर सिल्ली में तब्दील कर दिया था. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अपराधियों का दीदारगंज, मालसलामी, बाइपास, बख्तियारपुर, चौक, खाजेकलां व मेहंदीगंज थानों में आपराधिक इतिहास है.
कैसे हुई गिरफ्तारी : एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी बाइपास थाना क्षेत्र के कमलदह जैन मंदिर के समीप डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पटना सिटी डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में बाइपास थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान, अवर निरीक्षक गुलाम मुस्तफा की टीम ने कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों की निशानदेही पर लूट का सामान खरीदने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.