पटना: एम्स, पटना में अप्रैल तक 30 मॉड्यूलर ओटी तैयार हो जायेंगे. इसके लिए भवन निर्माण शुरू हो चुका है. यह ओटी बिहार का पहला मॉड्यूलर ओटी होगा, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. इसमें संक्रमण की गुंजाइश शून्य प्रतिशत है.
चिकित्सकों को ऑपरेशन के दौरान हर सुविधा मिल सके और ऑपरेशन करने में बाहर की कोई गतिविधि नहीं पता चल सके. इसका पूरा ख्याल रखा गया है. वहीं फरवरी से एम्स में 90 बेड का इंडोर हो जायेगा. इसको लेकर सभी तैयारी हो चुकी है और तीन दिनों के भीतर बेड लग भी जायेंगे.
क्या हैं सुविधाएं
शून्य प्रतिशत संक्रमण लेबल एयर हैंडलिंग यूनिट
एक्सरे, अल्ट्रासाउंड देखने की सुविधा, तापमान कंड्रोल सिस्टम
हवा में फैले जीवाणु को मारने की सुविधा, एसी के हवा को फिलटर करने की सुविधा
कैमरा की व्यवस्था, ताकि ऑपरेशन को परिजन बाहर देख सके
मॉडयूलर ओटी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. मरीजों का इलाज बेहतर व अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. इसी दिशा में 30 ओटी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. जो बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
डॉ जीके सिंह, निदेशक