Advertisement
तीन जगह गांधी सेतु के स्लैब धंसे
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर यात्री शेड से लेकर पाया संख्या 46 के बीच में तीन जगहों पर ज्वाइंट के पास स्लैब धंस गये हैं. इस माह गांधी सेतु के स्लैब धंसने की यह दूसरी घटना है. सेतु पर तैनात ट्रैफिक पुलिस धंसे स्लैब के पास परिचालन को रोक कर यात्री शेड के […]
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु पर यात्री शेड से लेकर पाया संख्या 46 के बीच में तीन जगहों पर ज्वाइंट के पास स्लैब धंस गये हैं. इस माह गांधी सेतु के स्लैब धंसने की यह दूसरी घटना है.
सेतु पर तैनात ट्रैफिक पुलिस धंसे स्लैब के पास परिचालन को रोक कर यात्री शेड के पास से ही हाजीपुर से पटना वाले लेन पर वाहनों का परिचालन करा रही है. सेतु पर तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम यात्री शेड से लेकर पाया संख्या 46 के बीच में तीन जगहों पर ज्वाइंट के पास स्लैब टूट कर तीन से छह इंच तक धंसे मिलेे.
मामला प्रकाश में आने के बाद ट्रैफिक एसपी को इसकी सूचना दी गयी. साथ ही यात्री शेड के पास से वाहनों को घुमा कर हाजीपुर से पटना वाले लेन से ही परिचालन करा जा रहा है. धंसे स्थल के पूरब वाले लेन से छोटे यात्री वाहनों को निकाला जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने यातायात रोके जाने की बात से इनकार किया. हालांकि, वाहनों के परिचालन में फेरबदल करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर सेतु के अधिकारी इससे अनभिज्ञता जता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement