Advertisement
आज श्यामा प्रसाद का सपना पूरा हो गया : रवि शंकर
पटना : श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बड़ा सपना था, देश में पूर्ण बहुमत से जनसंघ की सरकार बने. उनके जीते-जी यह सपना तो पूरा न हो सका, किंतु आज देश में उनका सपना साकार हो गया है. आज देश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा (पुरानी जनसंघ) की सरकार है. गुरुवार को केंद्रीय दूर संचार मंत्री […]
पटना : श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बड़ा सपना था, देश में पूर्ण बहुमत से जनसंघ की सरकार बने. उनके जीते-जी यह सपना तो पूरा न हो सका, किंतु आज देश में उनका सपना साकार हो गया है. आज देश में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा (पुरानी जनसंघ) की सरकार है.
गुरुवार को केंद्रीय दूर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ बड़े राजनेता ही नहीं थे, बल्कि प्रखर विद्वान भी थे. किसी विश्वविद्यालय का सबसे कम उम्र में कुलपति बनने वालों का रिकॉर्ड आज भी उन्हीं के नाम है. उनका जीवन संघर्ष का जीवन रहा था.
उनके लिए देशहित सर्वोपरि था. आज उनके आर्शीवाद से ही देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत का सरकार बनी है. भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि 23 जून को मुखर्जी साहेब की जेल में संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी. तब कश्मीर जाने के लिए देश के दूसरे राज्यों के लोगों को परमिट लेना पड़ता था. किसा भी देश में ऐसा प्रावधान नहीं था. उन्होंने इसका पुरजोर विरोध किया.
वे बिना परमिट के ही कश्मीर कूच कर गये और गिरफ्तार कर लिये गये. राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें जेल में रखा गया था. 1952 के लोकसभा चुनाव में वे विजयी रहें थे और जनसंघ के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बने. वे ‘एक देश- एक विधान’ के मुद्दे को ले कर सदैव संघर्ष करतें रहें. उन्होंने कश्मीर में धारा 370 का कड़ा विरोध किया था. वे देश में एक विधान के पक्षधर थे.
नीतीश शराबबंदी को संवैधानिक मानते हैं, तो सामान नागरिक सहिंता को क्यों नहीं
बलिदान दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि वे शराबबंदी को संवैधानिक मानते हैं, किंतु समान नागरिक संहिता पर चुप्पी साध जाते हैं, क्यों? उन्होंने कहा कि संविधान के नीति निदेशक सिद्धांत में गो-बध पर पूर्ण प्रतिबंध की स्पष्ट चर्चा है, फिर भी वे इसका समर्थन क्यों नहीं कर रहें? उन्होंने नीतीश कुमार से समान नागरिक संहिता और गो-बध पर अपना मंतव्य स्पष्ट करने को कहा.
बलिदान दिवस समारोह को विधायक संजीव चौरसिया, नीतीन नवाीन, विनोद नारायण झा, संजय टाईगर, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, पूर्व सांसद विजय यादव, पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा, धीरेंद्र सिंह,राजीव रंजन और अशोक भट्ट आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विधान पार्षद संजय मयूख कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement