22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ थानों में नये कप्तान तैनात

सर्जरी. डीआइजी के आदेश पर किया गया भारी फेरबदल कोतवाली, पाटलिपुत्रा और जक्कनपुर के थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है. माना जा रहा है कि धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण यह फेरबदल किया गया है. पटना : पटना के नौ थानों पर भारी फेरबदल किया गया है. शहरी क्षेत्र […]

सर्जरी. डीआइजी के आदेश पर किया गया भारी फेरबदल
कोतवाली, पाटलिपुत्रा और जक्कनपुर के थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है. माना जा रहा है कि धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई नहीं करने के कारण यह फेरबदल किया गया है.
पटना : पटना के नौ थानों पर भारी फेरबदल किया गया है. शहरी क्षेत्र के कोतवाली, पाटलिपुत्रा और जक्कनपुर थाने पर तैनात इंस्पेक्टर को लाइन हाजिरकिया गया है. सचिवालय थानेदार अमरेंद्र झा को जक्कनपुर तबादला किया गया है. पंडारक के थानेदार रहे अविनाश कुमार को हाथीदह थाने की थानेदारी मिली है. पंडारक थाने पर विशेष अपराध शाखा के दारोगा दिवाकर को तैनात किया गया है.
इन तबादलों को पुलिस पदाधिकारी मामूली फेरबदल बता रहे हैं, पर राजधानी में जिन तीन थानेदारों पर कार्रवाई की गयी है, उसके पीछे धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों को बचाने का आरोप है. यह फेरबदल डीआइजी के आदेश पर किया गया है. इसको लेकर महकमे में तरह-तरह की चर्चा है.
कैदी वैन का दरवाजा खुला छोड़ पुलिसकर्मियों ने की शॉपिंग
पटना. सिविल कोर्ट से कैदियों की पेशी के बाद वापस लौट रही कैदी वैन के सुरक्षाकर्मियों ने वैन का दरवाजा खुला छोड़ कर शॉपिंग की. शॉपिंग के बाद वे सुरक्षाकर्मी वापस गाड़ी में आ कर बैठे और फिर गाड़ी गंतव्य की ओर निकल गयी. सुरक्षा में यह चूक लोदीपुर पुलिस लाइन के पास हुआ.
इस सादे दृश्य को एक टीवी चैनल ने अपने कैमरे में उतार लिया. मामले के सामने आते ही पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी मनु महाराज को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जानकारी मिली है उस इलाके के सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज निकाल कर जांच की जा रही है.
अगर मामला सत्य पाया गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि सिविल कोर्ट से कैदियों को पेश करने के बाद गाड़ी करीब एक बजे वापस बेऊर जेल लौट रही थी. इसी बीच पुलिस लाइन के पास गाड़ी रूकी और एक महिला व पुरुष कांस्टेबल उतर कर पुलिस लाइन में चले गये. जबकि अन्य पुलिसकर्मी उतरे और लोदीपुर बाजार में शॉपिंग करने लगे.
थानेदार कहां थे कहां गये
रमेश प्रसाद सिंह कोतवाली पुलिस लाइन
राजेश कुमार दूबे पाटलिपुत्रा पुलिस लाइन
आलोक कुमार जक्कनपुर पुलिस लाइन
शेर सिंह यादव मनेर पुलिस लाइन
संजय कुमार सिन्हा पालीगंज पुलिस लाइन
अविनाश कुमार पुलिस लाइन कोतवाली
संजीव शेखर झा पुलिस लाइन पाटलिपुत्रा
अमरेंद्र कुमार झा सचिवालय जक्कनपुर
सुबोध कुमार सिंह पुलिस लाइन पालीगंज
एसए हाशमी गोपनीय शाखा खाजेकला
मोहम्मद एकरामूल हक पीरबहोर मनेर
रोहन कुमार विशेष अपराध इकाई धनरुआ
अविनाश कुमार पंडारक हाथीदह
दिवाकर कुमार विशेष अपराध इकाई पंडारक
मुन्ना कुमार हाथीदह विशेष अपराध इकाई
राजेश कुमार सिंह खाजेकलां विशेष अपराध इकाई
लालमोहन सिंह धनरुआ विशेष अपराध इकाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें