Advertisement
पाइप लाइन जर्जर, नहीं आता पानी
लोगों का फूटा गुस्सा, जुलूस निकाल पहुंचे निगम कार्यालय पटना सिटी : पुराने व जर्जर हो चुके पाइप लाइन से घरों में पानी नहीं आता है. खासतौर पर गरमी के समय यह समस्या अधिक होती है. ऐसे में पानी संकट झेल रहे महिलाओं व पुरुषों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने गली […]
लोगों का फूटा गुस्सा, जुलूस निकाल पहुंचे निगम कार्यालय
पटना सिटी : पुराने व जर्जर हो चुके पाइप लाइन से घरों में पानी नहीं आता है. खासतौर पर गरमी के समय यह समस्या अधिक होती है. ऐसे में पानी संकट झेल रहे महिलाओं व पुरुषों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने गली से जुलूस निकाल, विरोध प्रदर्शन करते हुए निगम कार्यालय पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनायी. इतना ही नहीं रास्ते में वार्ड 58 के पार्षद विनोद कुमार को घेर अपनी पीड़ा सुनायी.
दो वार्डों की सीमा : दस हजार की आबादी वाले गायघाट दक्षिणी गली मोहल्ला के निवासियों ने बताया कि यह गली दो वार्डों की सीमा में पड़ता है. गली के पश्चिम का क्षेत्र वार्ड संख्या 53 व पूरब का क्षेत्र वार्ड संख्या 58 में आता है. स्थिति यह है कि आजादी के समय बिछे जलापूर्ति पाइप से पानी की आपूर्ति होती है.
लेकिन, गरमी में पानी उलीचने में विफल बबुआगंज व गुलजारबाग मैदान की बोरिंग में प्रेशर नहीं होता है. जिस कारण पानी घरों में नहीं आ पाता है. कभी अगर आया , तो वो भी दूषित पानी आता है. यह संकट काफी समय से है. विरोध प्रदर्शन में झाड़ू बाल्टी, पतीला लेकर महिलाएं निकल पड़ी. महिलाओं ने बताया कि संकट के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुकी है. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement