Advertisement
पहले बताया निर्दोष, फिर सवालों की झड़ी के बाद घिर गये लालकेश्वर व उषा
पटना : पटना पुलिस ने लालकेश्वर, उषा सिन्हा व प्रभात को रिमांड पर लेने के बाद अलग-अलग तीनों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के पहले दिन लालकेश्वर व उषा सिन्हा ने अपने आप को निर्दोष बताया और मामले में संलिप्तता से इनकार कर दिया. लेकिन, पुलिस के एक्सपर्ट के प्रश्नों की […]
पटना : पटना पुलिस ने लालकेश्वर, उषा सिन्हा व प्रभात को रिमांड पर लेने के बाद अलग-अलग तीनों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के पहले दिन लालकेश्वर व उषा सिन्हा ने अपने आप को निर्दोष बताया और मामले में संलिप्तता से इनकार कर दिया. लेकिन, पुलिस के एक्सपर्ट के प्रश्नों की झड़ी में वे लोग फंस गये. पुलिस के पास ऐसे कई साक्ष्य थे, जो इन लोगों के खिलाफ थे.
इसके साथ ही जितने भी अभी तक लोग इस मामले में पकड़े गये हैं, सभी ने लालकेश्वर व उषा सिन्हा को ही जिम्मेवार बताया है. पूछताछ के दौरान राजेंद्र नगर बालक हाइस्कूल मूल्याकंन केंद्र से चार टॉपरों की उत्तरपुस्तिका खुद लाने के सवाल पर लालकेश्वर ने साफ इनकार कर दिया. लेकिन, पुलिस ने जब उन्हें यह जानकारी दी कि उस विद्यालय के पास ही उनके मोबाइल का लोकेशन सीडीआर में मिला है, तो उनकी बोलती बंद हो गयी. इसके अलावा यह भी बताया गया कि उनके करीबी, बाॅडीगार्ड सभी ने यह जानकारी दी है कि वे उत्तरपुस्तिका खुद लाने लगे गये थे और उन लोगों के पास इस संबंध में पुख्ता सबुत हाथ लग चुका है.
लालकेश्वर से सवाल
बच्चा राय से कैसे जुड़े?
बच्चा राय से हमेशा क्यों मिलते थे और फोन पर भी क्यों बात होती थी?
परीक्षा के लिए जीए इंटर स्कूल, हाजीपुर व मूल्याकंन के लिए राजेंद्र नगर बालक उच्च विद्यालय का ही क्यों चयन किया गया?
उत्तरपुस्तिकाएं खुद लाने गये थे और बिना रिसीविंग क्यों लायी थीं?
आपकी कहां-कहां संपत्ति है और कितने बैंक एकाउंट हैं?
कब से यह गाेरखधंधा शुरू हो चुका था?
किसके आदेश पर कॉलेजों को एफीलिएशन दिया गया?
एफिलिएशन बोर्ड में चयन के लिए क्या प्रक्रिया होती है?
विकास चंद्रा को किस आधार पर पीए बना दिया गया?
अजीत शक्तिमान, संजीव कुमार के अलावा और कौन-कौन एजेंट थे?
फरारी के दौरान कहां रहे ?
टॉपर की उत्तरपुस्तिकाओं में छेड़छाड़ कैसे हुई?
उषा से पूछे सवाल
बच्चा राय व आपके बीच सबसे ज्यादा फोन पर बातचीत क्यों होती थी?
बच्चा राय हमेशा आपसे मिलने के लिए क्यों आता था?
इंटर मेघा घोटाले में संलिप्त लोगों की आपसे बातचीत के सबुत सीडीआर में मिले है, क्या कहना है?
प्रभात से कुछ सवाल
लालकेश्वर व उषा सिन्हा कब से उनके पास रह रहे थे?
इस दौरान उन लोगों ने उन्हें क्या-क्या जानकारी दी?
इतना जानने के बाद भी उन लोगों को मदद क्यों की और पुलिस को क्यों नहीं जानकारी दी?
सेंट्रलाइज होगी मैट्रिक की स्क्रूटनी
पटना. मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी पटना में ही सेंट्रलाइज होगी. इसकी तैयारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुरू कर दी है. मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए जो आवेदन जमा हुए हैं, उसी के अनुसार उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्रों से मंगवायी जा रही हैं. एक-दो दिनाें में सारी उत्तर पुस्तिकाएं मंगवा ली जायेंगी. इस संबंध में बोर्ड सचिव अनूप सिन्हा ने बताया कि सेंट्रलाइज हाेने से स्क्रूटनी आसान हो जायेगी. मैट्रिक की स्क्रूटनी के लिए कितने आवेदन आये हैं, अब तक क्लियर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement