22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारी में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी

दो किराना और एक हार्डवेयर की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना क्षेत्र के पलंगा गंज इलाके में मंगलवार की देर रात तीन दुकानों में चोरी की घटना घटी है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. चोरों ने दो किराना दुकान व एक हार्डवेयर की दुकान मे चोरी की […]

दो किराना और एक हार्डवेयर की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना क्षेत्र के पलंगा गंज इलाके में मंगलवार की देर रात तीन दुकानों में चोरी की घटना घटी है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. चोरों ने दो किराना दुकान व एक हार्डवेयर की दुकान मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
चोरों ने दुकान की करकट को उखाड़ दिया और दुकान में दाखिल हो गये. दुकानदार सनोज कुमार ने बताया कि शटर काट कर व दुकान का करकट ऊपर से उखाड़ कर चोरों ने गल्ले में रखे तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गये. इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में बैठ कर बिस्कुट भी खाया. टिंकू कुमार ने बताया कि उसके दुकान से दो हजार रुपये व चार हजार की कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गये. शशि प्रकाश के हार्डवेयर की दुकान में भी चोरी की गयी है.
पिछले साल भी चोरों ने इसी दुकानों में चोरी की थी. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पुलिस गश्ती न के बराबर होती है. थानेदार बीके सिन्हा ने बताया कि हमें कोई चोरी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें