22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट घोटाला : … तो नेपाल भाग जाते लालकेश्वर व उषा

विजय सिंह पटना : बिहार, झारखंड और यूपी में बेसब्री से की जा रही लालकेश्वर-उषा की तलाश अगर सोमवार को पूरी नहीं होती तो दोनों देश छोड़ देते. आउट ऑफ कंट्री के लिए पूरा खाकातैयार हो गया था. भारत से निकाल कर नेपाल में महफूज करने का जिम्मा शराब माफिया ने ही लिया था. इसके […]

विजय सिंह
पटना : बिहार, झारखंड और यूपी में बेसब्री से की जा रही लालकेश्वर-उषा की तलाश अगर सोमवार को पूरी नहीं होती तो दोनों देश छोड़ देते. आउट ऑफ कंट्री के लिए पूरा खाकातैयार हो गया था. भारत से निकाल कर नेपाल में महफूज करने का जिम्मा शराब माफिया ने ही लिया था.
इसके लिए गोरखपुर मंडल के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल बाॅर्डर पर मौजूद सोनौली टाउन के रास्ते उन्हें नेपाल पहुंचाने की तैयारी थी. बस इंतजार था पुलिस की खोजबीन की चाल धीमी होने की. जिस तरह से दोनों का सुराग लगाने में पुलिस एक-एक दिन पछाड़ खा रही थी, उससे लालकेश्वर-उषा और भागने की साजिश रचनेवाले शराब माफिया के हौसले बढ़ रहे थे, लेकिन लालकेश्वर के मोबाइल के इस्तेमाल ने सारी मंशा पर पानी फेर दिया. लालकेश्वर-उषा के खिलाफ भ्रष्टाचार में गरदन फंसी थी, लेकिन वे अपने को बीमार बता कर वाराणसी में शरण लिये हुए थे. फरारी के दिनों में कई होटल, लॉज और धर्मशाला बुक कराया गया. खास बात यह है कि लोग नाम-पता गलत बताते थे.
वाराणसी में आने का कारण इलाज कराना बताते थे. गिरफ्तारी के बाद जब वाराणसी के क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की, तो सारा कुछ लालकेश्वर ने कबूल कर लिया. उनके बताने के मुताबिक जहां भी वे ठहरे थे, उन होटल, लॉज के रजिस्टरों को पुलिस ने चेक किया है, लेकिन कहीं भी लालकेश्वर के नाम से कमरा बुक नहीं था.
पुलिस लाइन के बाहर जुटी रही भीड़ : बिहार बोर्ड के रिजल्ट और टॉपर प्रक्रिया पर घोटाले की कालिख पोतने वाले लालकेश्वर को देखने के लिए सोमवार को पूरे दिन वाराणसी पुलिस लाइन के बाहर भीड़ जुटी रही. देर रात तक लोग वहां मौजूद रहे, जबकि पुलिस कभी उन्हें लेकर भेलूपुर थाने, कभी मजिस्ट्रेट के आवास पर तो कभी पुलिस लाइन दौड़ लगा रही थी.
इस बीच लोग देर रात तक वहां जमे रहे, लेकिन पूरी तरह से सख्ती बरती गयी. पूछताछ में उसने नेपाल जाने की बात को कबूल किया. इस दौरान पुलिस ने उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया. पटना पुलिस के एसआइटी को सौंपने से पहले उनका मेडिकल कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें