22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब रथ से कट दो की गयी जान

हादसा . मोकामा के जलालपुर हाॅल्ट की घटना, रेलकर्मी करते थे पेंटर का काम सुमन और राजीव रेलवे में पेंटिंग का काम करते थे और जलालपुर हॉल्ट की बोर्ड को पेंट करने गये थे. इसी दौरान भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मोकामा : […]

हादसा . मोकामा के जलालपुर हाॅल्ट की घटना, रेलकर्मी करते थे पेंटर का काम
सुमन और राजीव रेलवे में पेंटिंग का काम करते थे और जलालपुर हॉल्ट की बोर्ड को पेंट करने गये थे. इसी दौरान भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
मोकामा : हाथीदह रेल थाना क्षेत्र के रामपुर डुमरा व जलालपुर हाॅल्ट के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलकर्मियों की मौत हो गयी. दोनों मोकामा में पदस्थापित थे. दोनों की ड्यूटी जलालपुर हॉल्ट पर थी. ड्यूटी पर जाने के दौरान डाउन लाइन पर आ रही भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. दोनों मोकामा स्थित रेलवे क्वार्टर में रहते थे. उनकी पहचान सुमन झा (पेंटर) व राजीव रंजन (हेल्पर) के रूप में की गयी है.
चालक ने स्टेशन मास्टर को दी जानकारी : रेलकर्मियों ने बताया कि सुमन झा व राजीव रंजन सुबह मोकामा स्टेशन से टाटा-दानापुर एक्सप्रेस से रामपुर डुमरा स्टेशन गये थे और वहीं से रेल लाइन के किनारे से जलालपुर हॉल्ट पैदल जा रहे थे.
दोनों रेलकर्मी पेंटिंग का काम करते थे और जलालपुर हॉल्ट की बोर्ड को पेंट करने गये थे. इसी दौरान भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद अप लाइन से गुजर रही ट्रेन के चालक ने रामपुर डुमरा के स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद डाउन ट्रैक पर उदयपुर से कोलकाता जा रही अनन्या एक्सप्रेस को रोक कर दोनों शवों को ट्रैक से हटाया गया.
पटना के रामकृष्णा नगर का रहनेवाला था राजीव रंजन
मृतक रेलकर्मी सुमन कुमार झा मधुबनी के पंडौल थाना क्षेत्र के डीह टोला का रहनेवाला था, जबकि राजीव रंजन पटना के रामकृष्णा नगर का रहनेवाला था. सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे.
हाथीदह जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मौके पर मोकामा के एइएन आशीष कुमार, सिगनल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ब्रजेश कुमार मेहता, इसीआरकेयू के शाखा सचिव आर के मंडल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना का स्पष्ट कारण, तो सामने नहीं आया है. लेकिन, मौके पर मौजूद कुछ रेलकर्मियों ने आशंका जतायी कि अप और डाउन लाइन पर एक साथ ट्रेन आने व भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस की रफ्तार के कारण हादसा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें