Advertisement
बख्तियारपुर में बाल-बाल बची राज्यरानी एक्सप्रेस
बख्तियारपुर : पटना से सहरसा जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस मंगलवार को बड़े हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गयी. घटना बख्तियारपुर से करीब पांच किलोमीटर पश्चिम टेका बिगहा हाल्ट के पास की है. जानकारी के अनुसार पटना से खुलने के बाद सीधे बख्तियारपुर रुकने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के आगे टेका बिगहा हाल्ट के समीप ट्रैक […]
बख्तियारपुर : पटना से सहरसा जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस मंगलवार को बड़े हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गयी. घटना बख्तियारपुर से करीब पांच किलोमीटर पश्चिम टेका बिगहा हाल्ट के पास की है.
जानकारी के अनुसार पटना से खुलने के बाद सीधे बख्तियारपुर रुकने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के आगे टेका बिगहा हाल्ट के समीप ट्रैक पर एकाएक एक गाय आ पहुंची. गाय को ट्रैक पर देख ट्रेन के चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लेने से ट्रेन बेपटरी होते-होते बच गयी. इमरजेेंसी ब्रेक लेने के कारण ट्रेन असंतुलित होने व हिचकोले खाने से ट्रेन में सवार कुछ यात्री जहां मामूली रूप से जख्मी हो गये, वहीं ट्रेन के असंतुलन से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी.
ड्राइवर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लेने के बावजूद भी ट्रेन की गति अधिक रहने से गाय ट्रेन की चपेट में आकर कट मरी. गाय का शरीर ट्रेन के इंजन में फंस गया, जिससे ट्रेन लगभग आधा घंटे तक वहां रुकी रही. रेलकर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद इंजन से गाय को निकाले जाने के बाद गाड़ी आगे बढ़ सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement