पटना . पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया है कि लालकेश्वर व उषा सिन्हा की गिरफ्तारी बनारस नहीं पटना से ही हुई है. पटना में गिरफ्तारी के बाद प्लांट कर उन्हें वाराणसी भेजा गया है. लालकेश्वर को पटना में ही कई मंत्रियों के यहां रखा गया था और एक बड़े मंत्री के यहां से ही उनकी गिरफ्तारी भी हुई.
अनर्गल बयान दे रहे मांझी, साक्ष्य दें : नीरज
जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित जीतन राम मांझी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. लालकेश्वर प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी उषा सिन्हा की गिरफ्तारी पटना से हुई है तो उसका कोई साक्ष्य या वीडियो फुटेज वे उपलब्ध कराएं.
नहीं तो बिहार का कोई नागरिक उन पर मुकदमा दर्ज कर सकता है. कि वे पुलिस जांच प्रक्रिया को बाधित कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें लालकेश्वर प्रसाद सिंह व बच्चा राय के साथ जेल में रहना पड़ सकता है.