Advertisement
45 में से 44 नये चेहरे, पुराने में उर्मिला जीतीं
बदल गया पटना जिला पर्षद का चेहरा, नये में 21 महिलाओं ने मारी बाजी सुमित कुमार पटना : पंचायत चुनाव के बाद पटना जिला पर्षद का चेहरा बिल्कुल बदल गया है. जिला परिषद् के 45 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में इस बार 44 नये सदस्यों को जीत हासिल हुई है. पुराने में महज एक […]
बदल गया पटना जिला पर्षद का चेहरा, नये में 21 महिलाओं ने मारी बाजी
सुमित कुमार
पटना : पंचायत चुनाव के बाद पटना जिला पर्षद का चेहरा बिल्कुल बदल गया है. जिला परिषद् के 45 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में इस बार 44 नये सदस्यों को जीत हासिल हुई है. पुराने में महज एक सदस्य धनरुआ की उर्मिला देवी को सफलता मिली. उर्मिला देवी ने इस बार जिला परिषद् के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 22 की बजाय 24 से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र से उन्होंने अपने भैंसुर को चुनाव लड़ाया, जो हार गये. इसके अलावा दानापुर से एक पार्षद पति ने जीत हासिल की. पिछली बार पार्षद रहीं बिंदु देवी की जगह इस बार उनके पति मुकेश कुमार ने चुनाव लड़ कर जीत हासिल की.
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित कई पार्षदों ने नहीं लड़ा चुनाव : इस बार जिला परिषद् अध्यक्ष नूतन पासवान व उपाध्यक्ष मीना देवी सहित कई वर्तमान पार्षदों ने चुनाव ही नहीं लड़ा, जबकि कई पार्षद चुनाव लड़ने के बावजूद हार गये.
विनोद यादव, राम विनोद यादव, नीरज कुमार, कुमारी अंजलि, पिंकी देवी व रामईश्वर मांझी सहित कई पार्षद इस बार चुनाव क्षेत्र से बाहर रहे, जबकि दानापुर के ओमप्रकाश, पालीगंज से राजेंद्र यादव व शांति देवी, मोकामा से रामाज्ञा यादव, मनेर से शीला देवी, संपतचक से इंदू देवी व बिहटा से अमरनाथ पाल चुनाव लड़ने के बावजूद हार गये. बख्तियारपुर विधायक बन जाने की वजह से रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने इस दफे पार्षद चुनाव नहीं लड़ा.
नये पार्षदों में 24 पुरुष, 21 महिलाएं
चुने गये नये पार्षदों में पुरुषों की संख्या सबसे अधिक 24 जबकि महिलाओं की संख्या 20 है. पिछले कार्यकाल में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक थी. 45 सदस्यीय सदन में 24 महिलाओं ने जबकि 21 पुुरुष सदस्यों की उपस्थिति रही थी.
अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर राजनीति तेज
चुनाव पूरा होने के साथ ही अब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. अध्यक्ष पद पर गोलबंदी को लेकर लगातार दो दिनों से राजनेताओं के यहां नये पार्षदों का अभिनंदन समारोह चल रहा है.
शनिवार को राजद के जिला अध्यक्ष देवमुनी सिंह यादव के यहां जबकि रविवार को पूर्व मंत्री श्याम रजक के घर पार्षदों की बैठक हुई. इसमें अध्यक्ष पद को लेकर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश चल रही है. अति पिछड़ा महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से अध्यक्ष पद के लिए संपतचक की अंजू देवी का नाम अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है. 30 जून को चुनाव की संभावित तारीख तय है.
होगी युवा टीम, औसत आयु 38.34 वर्ष
इस बार चुन कर आयी जिला परिषद् की टीम को युवा टीम भी कह सकते हैं. 44 सदस्यीय जिला परिषद् की औसत आयु 38.34 फीसदी है. सबसे कम उम्र की पार्षदों में मसौढ़ी की सविता कुमारी (23 साल), गौरीचक की रंजू कुमारी (25 साल) व बख्तियारपुर के अनिल कुमार (25 साल) हैं.
नौबतपुर की विद्यावती देवी (66 साल) सबसे उम्रदराज व असाक्षर पार्षद हैं. इनके अलावा बेलछी के परीक्षण उर्फ जनार्दन पासवान (63 साल) व मनेर की ललिता देवी (62 साल) की उम्र भी 60 साल से अधिक है.
44 में दो पोस्ट ग्रेजुएट जबकि दस साक्षर
कुल 44 जिला पार्षदों में दो पोस्ट ग्रजुएट जबकि 12 सामान्य ग्रेजुएट हैं. दोनों पोस्ट ग्रेजुएट पुरुष हैं जबकि 12 ग्रेजुएट में पांच महिलाएं हैं. एक महिला पार्षद असाक्षर हैं जबकि दस पार्षदों ने साक्षर होने का प्रमाण दिया है. 12 पार्षदों ने इंटर स्तरीय परीक्षा पास कर ली है.
नव निर्वाचित पार्षदों पर एक नजर
क्षेत्र पार्षद
मनेर कविता देवी
मनेर ललिता देवी
दानापुर रेणु देवी
पटना सदर अनिता देवी
दनियावां इंदू देवी
फतुहा रंजन राम
फतुहा सुधीर कु. यादव
खुशरूपुर अंकिता कुमारी
दानापुर मुकेश कुमार
बिहटा ज्योति सोनी
बिहटा पूनम देवी
बिहटा सुनील कुमार
नौबतपुर विद्यावती देवी
नौबतपुर नागेंद्र कुमार
नौबतपुर जयप्रकाश
क्षेत्र पार्षद
बिक्रम त्रिभुवन प्रसाद
बिक्रम मनोहर प्रकाश
दुल्हिन बाजार रामनिवास
दुल्हिन बाजार सर्वेश कुमार
पालीगंज श्वेता विश्वास
पालीगंज अरविंद कुमार
पालीगंज अरुण कु. सिंह
सिगोड़ी रंजन यादव
मसौढ़ी विश्वमोहन सिंह
मसौढ़ी विजय कुमार
नदौल रंजना कुमारी
धनरुआ अोमप्रकाश
मसौढ़ी सविता कुमारी
धनरुआ उर्मिला देवी
पिपरा नीलम देवी
क्षेत्र पार्षद
संपतचक अंजू देवी
गौरीचक रंजू कुमारी
फुलवारी प्रभात कुमार
बेऊर कुमारी प्रतिभा
सालिमपुर सुनीता देवी
बख्तियारपुर अनिल कुमार
अथमलगोला रेखा देवी
बेलछी जनार्दन पासवान
बाढ़ सिहंता देवी
बाढ़ विजय शंकर
पंडारक स्वाति सिंह
भदौर रमेश प्रसाद
घोसवरी तुसी देवी
मोकामा रामदेव यादव
मरांची अशोक पंडित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement