Advertisement
महिला कर्मी ने दुकानदार पर लगाया छेड़खानी का आरोप
पटना : बोरिंग रोड में जमुना अपार्टमेंट के पास सीमा बैंग्लस में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने दुकानदार महफूज आलम (50) पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पहले उसने इस बात की जानकारी अपने पति को दी. इस पर पति दुकान पर पहुंचा़ दोनों पक्षों में बहस हुई, फिर उनमें मारपीट हो गयी. महिला […]
पटना : बोरिंग रोड में जमुना अपार्टमेंट के पास सीमा बैंग्लस में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने दुकानदार महफूज आलम (50) पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पहले उसने इस बात की जानकारी अपने पति को दी. इस पर पति दुकान पर पहुंचा़ दोनों पक्षों में बहस हुई, फिर उनमें मारपीट हो गयी. महिला का आरोप है कि दुकानदार और उसके कर्मचारी ने उसकी और उसके पति की राॅड से पिटाई की, जबकि दुकान मालिक ने दुकान में तोड़फोड़ करने की बात कही है.
दरअसल पत्रकारनगर हनुमानगंज इलाके की रहने वाली महिला ने भिखना पहाड़ी के रहने वाले रंजन मुकेश चंद्र से लव मैरिज शादी की है. वह पिछले छह साल से लोटस कंपनी की कर्मचारी है और सीमा बैंग्लस में ड्यूटी दे रही है.
दुकान मालिक महफूज आलम का कहना है कि वह दो दिन से दुकान पर नहीं आ रही थी. इस पर वह कंपनी के सेल्स मैनेजर से शिकायत की थी कि महिला को कहीं दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाय. इस पर सेल्स मैनेजर सोमवार को दुकान पर आया था. इस बीच उसने महिला कर्मचारी को बुलाया और शिकायत के बारे में बताया. इस पर महिला ने खुलासा किया कि दुकानदार उससे छेड़खानी करता है.
उसने अपने पति को फोन करके बुला लिया. इस दौरान दुकान पर मारपीट हुई. फिर रात में महिला एसकेपुरी थाने पहुंची और छेड़खानी का मामला दर्ज कराया. वहीं दुकानदार ने भी मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दुकान मालिक, एक कर्मचारी व महिला के पति को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement