Advertisement
बिहटा-खगौल मार्ग जाम, लोग परेशान
बिहटा : करीब एक सप्ताह से दिन हो या रात बिहटा-खगौल मार्ग पर नेऊरा से लेकर पैनाल तक भीषण जाम लगा रहा है, जिससे इस यात्री घंटों जाम में फंसे रहते हैं. लेकिन, पुलिस पदाधिकारी तो दूर, सिपाही भी सड़क पर तैनात नहीं दिखता है. जाम का कारण बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक है. […]
बिहटा : करीब एक सप्ताह से दिन हो या रात बिहटा-खगौल मार्ग पर नेऊरा से लेकर पैनाल तक भीषण जाम लगा रहा है, जिससे इस यात्री घंटों जाम में फंसे रहते हैं. लेकिन, पुलिस पदाधिकारी तो दूर, सिपाही भी सड़क पर तैनात नहीं दिखता है. जाम का कारण बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक है. जिससे ट्रको की लंबी कतार खगौल से लेकर बिहटा तक लगी रहती है.
लोगों को नेऊरा से बिहटा तक की दूरी तय करने में घंटों समय लगता है. जबकि उस मुख्य मार्ग में दो थाने हैं, नेऊरा और बिहटा. लेकिन, इस जाम से निजात दिलाने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी है. यहां तक की एक राहगीर ने सुबह-सुबह लगी जाम के बारे में फोन पर नेऊरा थाना को बताया, तो जवाब मिला, क्या करे पूरा पटना जाम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement