Advertisement
कहां हैं लालकेश्वर व उषा
तलाश. छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा यूपी और झारखंड के कई शहरों में तलाश रही एसआइटी की टीम उषा सिन्हा के काफी भाई-भतीजे रहते हैं यूपी के कई शहरों में, बारी-बारी से हो सकती है सब के घर की तलाशी पटना : इंटर रिजल्ट घोटाले के आरोपित पूर्व बोर्ड अध्यक्ष […]
तलाश. छापेमारी के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा
यूपी और झारखंड के कई शहरों में तलाश रही एसआइटी की टीम
उषा सिन्हा के काफी भाई-भतीजे रहते हैं यूपी के कई शहरों में, बारी-बारी से हो सकती है सब के घर की तलाशी
पटना : इंटर रिजल्ट घोटाले के आरोपित पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी पूर्व विधायक उषा सिन्हा की तलाश में एसआइटी कई स्थानों को खंगाल चुकी है. लेकिन, तमाम मशक्कत के बाद भी अब तक दोनों फरार हैं. हालांकि, पुलिस यह दावा जरूर कर रही है कि वह इन दोनों के बेहद करीब है. फिर भी ये दोनों अभी तक गिरफ्त में नहीं आ पाये हैं.
इनकी गिरफ्तारी के लिए बिहार से लेकर झारखंड और यूपी के सभी संभावित स्थानों पर ताबतोड़ छापेमारी की गयी है. पिछले दो दिनों से एसआइटी ने कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन इनके छिपे होने का कोई सुराग नहीं मिला. तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक पुलिस महकमा को ठीक से यह नहीं पता चला पाया है कि आखिर आरोपित दंपती कहा छिपे हैं. जिन सूचनाओं के आधार पर पिछले दो दिनों से जोरदार तरीके से छापेमारी की गयी है, वे सभी गलत साबित हुए हैं.
अब तक यहां-यहां हुई छापेमारी
लालकेश्वर और उषा की तलाश में अब तक बिहार के पटना, बांका समेत अन्य स्थानों के अलावा यूपी के गोरखपुर, इलाहाबाद, लखनऊ समेत अन्य और झारखंड के जमशेदपुर, धनबाद आदि स्थानों पर छापेमारी की गयी है. यूपी के कई शहरों में उषा सिन्हा के भाई और भतीजे रहते हैं, तो झारखंड में लालकेश्वर के कई परिवार हैं. इस आधार पर इन स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार इन दोनों की तलाश में गाजियाबाद और नोएडा क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर छापेमारी हुई है. लेकिन इसकी पूरी विस्तृत सूचना नहीं है.
यहां नहीं मिले दोनों
8 जून से लालकेश्वर प्रसाद सिंह फरार, बच्चा की गिरफ्तारी 11 जून को होने के बाद पूर्व अध्यक्ष की तलाश तेजी से शुरू पटना में कुम्हरार के पास स्थित पटेल नगर मोहल्ला के इनके घर पर कई बार छापेमारी पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में समधी पूर्व कुलपति प्रो. अरुण कुमार के घर पर भी पुलिस गयी चंडी के पास मौजूद उनके पैतृक गांव में भी कई बार छानबीन कर चुकी है बिहार में चंडी, पटना के अलावा बांका, बिहारशरीफ, हरनौत समेत अन्य स्थानों पर हो चुकी तलाश यूपी में लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर समेत अन्य स्थानों पर भी खोज झारखंड में जमशेदपुर, धनबाद, रामगढ़ में भी पुलिस की दबिश लंदन या दिल्ली भागने की है आशंका इन दोनों के दिल्ली या लंदन भागने के भी कयास लगाये जा रहे हैं.
लंदन में इनका बड़ा बेटा रहता है. इस वजह से इनके वहां भागने की संभावना है. इसके मद्देनजर पुलिस ने पहले ही ‘लुकआउट नोटिस’ जारी कर रखा है, ताकि ये आसानी से किसी दूसरे देश या राज्य भाग नहीं सकें. साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस भी इनकी तलाश में जुट सके. एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि ये दोनों बिहार में ही किसी ऐसे स्थान पर छिपे हैं, जहां के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement