27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजेदारों को जो पानी पिलाता है उसके गुनाह हो जाते हैं माफ

फुलवारीशरीफ : रमजान का महीना सब महीनों से अफजल माना जाता है. इस महीने को रहमतों व बरकतों का महीना भी कहा जाता है. औलमा एकराम ने इस महीने की बहुत सी फजीलतें बतायी है, जो कोई रमजान के मुबारक महीने में रोजेदारों को पानी पिलाता है, वह अपने गुनाहों से ऐसे पाक हो जाता […]

फुलवारीशरीफ : रमजान का महीना सब महीनों से अफजल माना जाता है. इस महीने को रहमतों व बरकतों का महीना भी कहा जाता है. औलमा एकराम ने इस महीने की बहुत सी फजीलतें बतायी है, जो कोई रमजान के मुबारक महीने में रोजेदारों को पानी पिलाता है, वह अपने गुनाहों से ऐसे पाक हो जाता है, जैसे मां के पेट से निकला नवजात बच्चा.
ये बातें एदारा -ए-शरिया के काजी मौलाना खुर्शीद अरवल ने रमजान माह की फजीलत बयां करते हुए कहीं. उन्होंने कहा की इस माह-ए-मुबारक में हर इबादत का सवाब 70 गुणा बढ़ा कर दिया जाता है.
रोजदारों पर हर वक्त अल्लाह की रहमत बरसती है. दुनिया में भी और आखरत में भी उसे रोजे का मेहनताना मिलता है. कहा जाता है कि इस मुबारक महीना में जन्नत को पूरी तरह से सजा दिया जाता है.
इस पाक महीना में दोजख के सारे दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं और जन्नत के सारे दरवाजे खोल दिये जाते हैं. कयामत के दिन एक गुनाहगार दो जख में डाला जायेगा. लेकिन, दो जख की आग उससे दूर भागेगी. अगर इस बरकतवाली महीने में आप किसी को पानी पिलाते है या इफ्तार कराते हैं उसका भी सवाब मिलता है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को शहर के विद्यापति भवन में आयोजित कार्यकर्ता संवाद में यहां अपने पार्टी के लोगों से सीधा संवाद किया.
उन्होंने इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आह्वान किया. संगठन को हर तरह से बल प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा.
कार्यकर्ताओं से गांव-गांव स्तर तक संगठन को हर तरह से मजबूत करने पर खासतौर से मुहिम चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार समेत देशी की शिक्षा नीति में बुनियादी सुधार की जरूरत है. देश के विकास के लिए शिक्षा में सुधार होना बेहद जरूरी है. शिक्षा के अभाव में कोई देश विकास नहीं कर सकता है. इस दौरान उन्होंन अपने पार्टी के लोगों से बात भी की और संगठन को मजबूत बनाने से संबंधित सुझाव लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें