Advertisement
मनेर में सोहबत मेले में उमड़ी अकीदतमंदो की भीड़
मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व मखदूम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के पनागाह में रविवार को हिंदु-मुसलिम एकता का प्रतीक एक दिवसीय गाजी मसूद सालार (सोहबत) मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में सुबह से ही हिंदू-मुसलिम भाइयों का जनसैलाब दिखा. इस दौरान लोगों ने मेले […]
मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी व मखदूम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के पनागाह में रविवार को हिंदु-मुसलिम एकता का प्रतीक एक दिवसीय गाजी मसूद सालार (सोहबत) मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में सुबह से ही हिंदू-मुसलिम भाइयों का जनसैलाब दिखा.
इस दौरान लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की और मखदूम शाह के मजार शरीफ पर माथा टेक चादरपोशी की. इस मेले में यूपी, झारखंड व बिहार के बक्सर, भोजपुर, अरवल, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद आदि जगहों से आकर लोगों ने हिस्सा लिया. यूपी के सनोज, झारखंड के पीरू आदि ने बताया कि हमलोग हर साल बाबा के दरगाह पर आते हैं और पारंपरिक तरीके से पूजा–पाठ कर मखदूम बाबा के मजारशरीफ पर चादरपोशी करते है. हमलोगों की मांगी गयी मुरादे पूरी होती है.
लोगों ने पारंपरिक तरीके से प्रसाद के रूप में चिकेन व चावल बनाकर पूजा किया. साथ ही उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लोगों के बीच वितरण किया. दरगाहशरीफ पर दर्शन के लिए लोगों का भारी जनसैलाब उमड़ी रही. वहीं बच्चों व महिलाओं ने झूला व मिठाइयों का खूब लुत्फ उठाया. इधर मेले के कारण एनएच 30 पर जाम की स्थिति बनी रही. स्थानीय पुलिस व जिला बल को मेले में तैनात किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement