28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी समेत तीन धराये

पालीगंज और दानापुर के मुख्य रास्ते से हट कर बिहटा अमहरा में स्थित अष्टभुजा राइस मिल में उक्त चावल को उतार कर पलटी की जा रही थी. मौके पर प्रशासन ने दोनों ट्रकों से चावल उतार कर बोराें की पलटी करते राइस मिल के मुंशी व ट्रक के खलासी को गिरफ्तार किया है. बिहटा : […]

पालीगंज और दानापुर के मुख्य रास्ते से हट कर बिहटा अमहरा में स्थित अष्टभुजा राइस मिल में उक्त चावल को उतार कर पलटी की जा रही थी. मौके पर प्रशासन ने दोनों ट्रकों से चावल उतार कर बोराें की पलटी करते राइस मिल के मुंशी व ट्रक के खलासी को गिरफ्तार किया है.
बिहटा : शनिवार की रात को बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के अमहरा स्थित अष्टभुजा राइस मिल में छापेमारी कर पीडीएस के चावल का कालाबाजारी करते दो ट्रक चावल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गयी. मौके पर दानापुर के एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में कई अधिकारी राइस मिल पहुंचे और माल को जब्त किया.
वहीं, मौके पर कालाबाजारी में शामिल मिल के मुंशी दुल्हिनबाजार थाने के काब निवासी तारकेश्वर सिंह और ट्रक के दो खलासी बिहटा, यमुनापुर निवासी विकास कुमार और नीरज कुमार को गिरफ्तार किया हैं. इस संबंध में एसडीओ के निर्देश पर बिहटा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुणाल आनंद ने बिहटा थाने में अष्टभुजा राइस मिल के मालिक आनंद कुमार, सरसी दानापुर के सीएमआर गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक केशव प्रसाद यादव और इंद्रजीत सिंह सहित गोदाम के कार्यपालक सहायक प्रबंधक, राइस मिल के मुंशी, ट्रक मालिक, चालक व खलासी पर मामला दर्ज कराया है.
अमहरा के पास िमल में चल रहा था कालाबाजारी का धंधा
शनिवार को सीएमआर गोदाम पालीगंज सरसी से ट्रक संख्या बीआर 01 जीए /0385 व ट्रक संख्या बीआर 11 जे /3055 में प्रत्येक ट्रक पर 400 बोरी में 50 किलो चावल प्रतिबैग लाद कर दानापुर एसपीएल (राज्य खाद्य निगम का दानापुर में स्थित गोदाम) जा रहा था.
पालीगंज और दानापुर के मुख्य रास्ते से हट कर बिहटा अमहरा में स्थित अष्ठभुजा राइस मिल में उक्त चावल को उतार कर पलटी किया जा रहा था. मौके पर प्रशासन ने दोनों ट्रकों से चावल उतार कर बोरा की पलटी करते रंगे हाथ राइस मिल के मुंशी, ट्रक के खलासी को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बिहटा कनपा मुख्य मार्ग में अमहरा के समीप स्थित राइस मिल में कालाबाजारी की धंधा चल रहा है.
तत्काल इसकी सूचना दानापुर के एसडीओ को दी गयी. सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार, सहायक अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी सतेंद्र सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, बिहटा कुणाल आनंद, मनेर के अमरनाथ प्रसाद आदि के नेतृत्व में एक टीम बना कर छापेमारी की गयी. पुलिस हर बिंदु पर मामले की छानबीन करने के बाद फरार राइस मिलर और ट्रक चालक की गिरफ्तारी में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें