।। आलोक द्विवेदी ।।
– फर्जी बिल बना लगायी चार लाख की चपत
– विजिलेंस कर रही जांच
पटना : रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने व्हील कटिंग टूल्स मशीन की खरीदारी में लगभग चार लाख की चपत लगायी. मशीन की खरीदारी में जम कर विभागीय कर्मचारियों ने सस्ती कीमत में मशीन खरीद कर उससे 400 गुनी अधिक राशि का भुगतान लिया. इसकी जांच विजिलेंस कर रही है.
अफसरों-कर्मियों की मिलीभगत : लगभग 400 पीस व्हील टूल्स मशीन की खरीदारी पिछले साल अप्रैल से सितंबर के बीच की गयी. सप्लायर के माध्यम से खरीदी गयी इस मशीन की वास्तविक रेट प्रति पीस 350 रुपये थी, लेकिन बिलिंग 1400 प्रति पीस की गयी. मतलब, एक लाख 40 हजार की खरीदारी गयी और बिल पांच लाख 60 हजार रुपये वसूले गये.
इस घोटाले की विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच करायी और इसमें गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत विजिलेंस में की. विजिलेंस इसकी जांच कर रही है. कई कर्मचारियों के बयान कलमबंद किये गये हैं. लेकिन, अभी जांच लगातार जारी है, लेकिन शक के दायरे में आनेवाले अधिकारी अपने पद पर बने हुए हैं.