Advertisement
रालोसपा में सब कुछ हो जायेगा नॉर्मल : अरुण कुमार
पटना : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह-सांसद अरुण कुमार ने दावा किया है कि पार्टी में सब कुछ नाॅर्मल हो जायेगा. उक्त दावा उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का बैठक के दौरान की. आज उनके आशियाना स्थित आवास पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जमघट लग गया. पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उन्होंने विवादास्पद बयान […]
पटना : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह-सांसद अरुण कुमार ने दावा किया है कि पार्टी में सब कुछ नाॅर्मल हो जायेगा. उक्त दावा उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का बैठक के दौरान की. आज उनके आशियाना स्थित आवास पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का जमघट लग गया.
पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उन्होंने विवादास्पद बयान न देने की अपील की. उन्होंने पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से अपनी बातें पार्टी फोरम पर रखने को कहा. अपने आवास पर आज उन्होंने पार्टी नेता राजकुमार सिंह, ललन सिंह, ज्योंति जी और कमलेश कुमार सहित कई नेताओं से बात की, हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मोरचा खोल रखे पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुशवाहा और पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष सह-सासंद राम कुमार शर्मा की उनसे कोई बात नहीं हुई. विजय कुशवाहा गंभीर रूप से बीमार हैं, जबकि राम कुमार शर्मा सीतामढ़ी में हैं. युवा रोलेसपा के प्रदेश अध्यक्ष
हिमांशु पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री वीपी सिंह ने आरक्षण देकर सामाजिक न्याय की ताकत को मजबूत करने का काम किया था, लेकिन उस सामाजिक न्याय के आंदोलन से उपजे नेता लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने इसका का नारा देकर लोगों को ठगने काकाम किया.
राम कुमार शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि उनका किसी से कोई विरोध नहीं हैं. अनुशासन समिति का अध्यक्ष होने के नाते मैंने पार्टी प्रवक्ता मनोज ला दास मनु मामले की जांच की और उनकी सदस्यता समाप्त करने की अनुशंसा की. उन्होंने कहा कि इस मुतल्लिक उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महोदय को सूचना भी दे दी. समिति की अनुशंसा पर कार्रवाई करने और न करने का अधिकार तो उन्हीं के पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement