Advertisement
पहले फेज में होगी हल्की से मध्यम बारिश
पटना : मॉनसूनी बादलों की गहमा-गहमी अब पूरे राज्य में शुरू हो गयी है. सूबे के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में माॅनसून के बादल बरसने भी लगे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में मॉनसून सीजन की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी है. बीते दो दिनों से प बंगाल से लगे राज्य के सीमावर्ती इलाकों […]
पटना : मॉनसूनी बादलों की गहमा-गहमी अब पूरे राज्य में शुरू हो गयी है. सूबे के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में माॅनसून के बादल बरसने भी लगे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में मॉनसून सीजन की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी है. बीते दो दिनों से प बंगाल से लगे राज्य के सीमावर्ती इलाकों में बारिश हो रही है. सूबे के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों खासकर अररिया, कटिहार, सुपौल, पूर्णिया इलाकों में बीते दो दिनों सेहल्की से लेकर मध्यम बारिश हो रही है. मौसम केंद्र के निदेशक एसके सेन ने बताया कि राजधानी सहित पूरे दक्षिण और पश्चिम बिहार में मंगलवार तक बारिश होने लगेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मॉनसून के पहले फेज में तेज बारिश होने की संभावना नहीं है. निदेशक बताते हैं कि राजधानी सहित जब पूरे बिहार में बारिश शुरू होगी, तो मात्र दस से 15 एमएम ही बारिश होगी. जून में तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अच्छी बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. उधर शनिवार को भी शहर में कभी धूप-कभी छांव का दौर चलता रहा. शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इसे प्री माॅनसून की बारिश कही जायेगी.
आज छह नदी क्षेत्रों में होगी हल्की बारिश
जल संसाधन विभाग और केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को बिहार के छह नदी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने का संभावना व्यक्त की है. केंद्रीय जल आयोग के अधिशासी अभियंता सौरभ शरण ने बताया कि रविवार को बिहार के कोसी, महानंदा, बागमती-अधवारा, गंडक, सोन और पुनपुन नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement