Advertisement
लापता युवक की खोज को लेकर सड़क जाम
पटना सिटी : पांच दिनों से लापता युवक की तलाश में पुलिस की ओर से तत्परता नहीं दिखाये जाने से नाराज परिजनों व मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये और अशोक राजपथ जाम कर हंगामा किया. सड़क जाम छुड़ाने पहुंची पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हुई. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर […]
पटना सिटी : पांच दिनों से लापता युवक की तलाश में पुलिस की ओर से तत्परता नहीं दिखाये जाने से नाराज परिजनों व मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये और अशोक राजपथ जाम कर हंगामा किया. सड़क जाम छुड़ाने पहुंची पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हुई. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली की है. तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क जाम हटवाया.
दवा लाने निकला था : शनिवार की सुबह 11 बजे से जाम कर हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली मुहल्ला निवासी मोबाइल कारोबारी जगत प्रसाद जायसवाल का बड़ा पुत्र (27 वर्षीय) नीतीश कुमार उर्फ मोहित बीती 14 जून की रात्रि साढ़े दस बजे घर से दवा लाने की बात कह कर निकला. इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है.
खोजबीन करने के बाद पिता ने 16 जून को नीतीश के रहस्यमय ढंग से गायब होने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कांड संख्या 133/16 में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि वह शादीशुदा है. मौसा अनिल का कहना है कि वो ब्लड कलेक्शन सेंटर चलाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement