Advertisement
चार दिनों में न्यू बाइपास नाले का बहाव ठीक करें, अन्यथा कार्रवाई
पटना : इस बारिश जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसको लेकर नगर आवास विकास विभाग भी सर्तक है. विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद गुरुवार को 11 बजे अनिसाबाद मोड़ पहुंचे और वहीं से न्यू बाइपास किनारे के कच्चा नाला का निरीक्षण शुरू कर दिया. बेऊर मोड़ के समीप महिंद्रा शो रूम के नजदीक बिजली […]
पटना : इस बारिश जलजमाव की समस्या नहीं हो, इसको लेकर नगर आवास विकास विभाग भी सर्तक है. विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद गुरुवार को 11 बजे अनिसाबाद मोड़ पहुंचे और वहीं से न्यू बाइपास किनारे के कच्चा नाला का निरीक्षण शुरू कर दिया. बेऊर मोड़ के समीप महिंद्रा शो रूम के नजदीक बिजली पोल होने से उड़ाही नहीं की गयी थी. प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक को निर्देश दिया कि नाला काट कर पानी के प्रवाह को चार दिनों के भीतर दुरुस्त कराएं.
यहां से प्रधान सचिव मीठापुर बस स्टैंड मोड़ पहुंचे, जहां चड्डा एंड चड्डा कंपनी ने ह्यूम पाइप को अवरुद्ध कर दिया है. साथ ही एनआरएल पेट्रोल पंप के समीप भी नाला अवरुद्ध कर पुल बनाया जा रहा था. इसको लेकर प्रधान सचिव ने चड्डा एंड चड्डा कंपनी के अधिकारी व पुल बना रहे ठेकेदार को निर्देश दिया कि चार दिनों में पानी के प्रवाह सुनिश्चित करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी.
निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो तोड़ कर हटाएं : प्रधान सचिव न्यू बाइपास नाला का निरीक्षण के बाद पहाड़ी संप हाउस पहुंचे, जहां सभी पंपों को संचालित करा कर देखा. इसके बाद सैदपुर नाले का निरीक्षण किया.
यहां भी कई जगहों पर पानी के प्रवाह अवरुद्ध दिखा. यहां शनिचरा पुल भी निर्माणाधीन है. प्रधान सचिव ने सख्त निर्देश दिया कि मॉनसून की बारिश शुरू होने तक पुल निर्माण हो जाता है, तो ठीक है, अन्यथा तोड़ कर हटा दें और पानी के प्रवाह को सुनिश्चित कराएं. प्रधान सचिव ने सैदपुर संप हाउस का भी निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement