22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाजायज संबंध में युवक को बंधक बना कर पीटा

पटना सिटी : गाड़ी सिखाने के लिए ट्रेनिंग स्कूलों में नामांकन करानेवाले सीवान के निवासी 22 वर्षीय सरवेज आलम का नाजायज संबंध स्कूल के संचालक सूरज प्रकाश की पत्नी से हो गया. बीते 14 जून को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौधरी टोला मोहल्ला स्थित किराये के मकान में रहनेवाले संचालक सूरज प्रकाश के घर सरवेज […]

पटना सिटी : गाड़ी सिखाने के लिए ट्रेनिंग स्कूलों में नामांकन करानेवाले सीवान के निवासी 22 वर्षीय सरवेज आलम का नाजायज संबंध स्कूल के संचालक सूरज प्रकाश की पत्नी से हो गया.

बीते 14 जून को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौधरी टोला मोहल्ला स्थित किराये के मकान में रहनेवाले संचालक सूरज प्रकाश के घर सरवेज आलम पहुंचा, जहां पर सूरज प्रकाश व उसके भाई पुट्टू ने बंधक बना कर उसके साथ मारपीट की. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बने सरवेज को मुक्त कराया. थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में सरवेज आलम व सूरज प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी में सरवेज आलम ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014-15 में गाड़ी सीखने के दरम्यान उनकी पत्नी से संबंध बना था.

पति को पता चला तो दोनों अलग हो गये. फिर बातचीत होने लगी. इधर सूरज प्रकाश ने दर्ज मामले में कहा है कि पत्नी बच्चों के साथ रहती है. घर में सरवेज आकर संबंध बनाने के लिए दबाव देता था. मूल रूप से सीवान निवासी सरवेज सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गरहुआ टोला में रहता है.
महिला लापता
दीदारगंज थाना क्षेत्र के हनुमानचक से 23 वर्षीय महिला विनिता देवी 12 जून से लापता है. भाई सुबोध कुमार ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच की बात कह रही है.
ट्रेन से कटे की पहचान
पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पश्चिम में मेन लाइन पर बुधवार की शाम ट्रेन से कट कर 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जिसकी पहचान हो गयी है. रेल थानाध्यक्ष विंदेश्वरी यादव ने बताया कि मृतक की पहचान दूंदी बाजार निवासी देवीलाल के तौर पर हुई है. वो मूल रूप से नालंदा का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें