Advertisement
आपराधिक घटनाओं में आयी कमी : संजय
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. दो महीने में शराबबंदी के बाद अपराध का ग्राफ 15 प्रतिशत तक गिरा है. सड़क दुर्घटनाओं में 32 फीसदी की कमी आयी है. हत्या में […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद अपराधों और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयी है. दो महीने में शराबबंदी के बाद अपराध का ग्राफ 15 प्रतिशत तक गिरा है. सड़क दुर्घटनाओं में 32 फीसदी की कमी आयी है.
हत्या में 32 प्रतिशत, दुष्कर्म में 26 प्रतिशत, अपहरण में 76 प्रतिशत, डकैती में 45 प्रतिशत की गिरावट आयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की एक-एक घटना पर कार्रवाई की जायेगी. किसी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा, एक-एक अपराधी को सजा दिलायी जायेगी.
प्रशासनिक व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. हाल में जितने भी अपराध हुए उनके आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. उन्हें सजा भी हो रही है.
भाजपा नेता सुशील मोदी को इस बात से निश्चिंत रहना चाहिए कि बिहार में कोई अपराध करके नहीं बच पायेगा. अपराधी जहां भी होंगे पुलिस उन्हें दबोच लेगी और वो अगले ही पल सलाखों के पीछे होंगे.
बिहार में कानून का राज है, यहां अपराधी बख्शे नही जायेंगे. संजय सिंह ने कहा कि नेपाल व्यवसायी सुरेश केडिया के अपहरण के तुरंत बाद बेतिया और मोतिहारी पुलिस ने केडिया को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बाहर निकाला. दरभंगा इंजीनियर हत्या, मुजफ्फरपुर हत्या, पटना के स्वर्ण व्यवसाई हत्या सहित सभी अपराधों के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उन्हें सजा भी हो रही है.
भाजपा नेता सुशील मोदी को ये नजर नहीं आया, बस उन्हें पुलिस के मनोबल को तोड़ना आता है. दिल्ली में विदेशियों की हत्या होती है, वहां किसकी पुलिस है, वहां क्यों हत्या हो जाती है. सुशील मोदी अपने केंद्र की हालत नही देख रहे हैं, जहां लूट, दुष्कर्म, हत्या और भ्रष्टाचार फैली हुई है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ये कह रहे हैं कि बिहार में अपराध बढ़ा है.
जिन लोगो ने अमित शाह को अपनी पार्टी की कमान दे दी है, जिसपर सैंकड़ो लोगों की हत्या का संगीन आरोप है, कह रहे हैं कि बिहार में अपराध बढ़ा है. बिहार में कानून का राज है, यहां सुशासन है. नीतीश कुमार के राज में एक भी अपराधी बच नहीं पायेगा. इधर जो भी हत्याएं हुई है वो निजी दुश्मनी के कारण हुई है, उसमें किसी अपराधी का हाथ नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement