24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया-बिहारशरीफ फोर लेन का काम अक्तूबर से

पटना : गया से बिहारशरीफ के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण अक्तूबर से शुरू होगा. फोर लेन निर्माण के लिए लगभग 80 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हो गया है. जायका की फंडिंग से बननेवाली यह पहली सड़क होगी. बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में इस सड़क का निर्माण होना है. सड़क के […]

पटना : गया से बिहारशरीफ के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण अक्तूबर से शुरू होगा. फोर लेन निर्माण के लिए लगभग 80 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हो गया है. जायका की फंडिंग से बननेवाली यह पहली सड़क होगी. बिहार राज्य पथ विकास निगम की देखरेख में इस सड़क का निर्माण होना है. सड़क के निर्माण होने से बुद्धिस्ट सर्किट क्षेत्र में लोगों को आने-जाने में सुविधा बढ़ेगी.
इससे पर्यटकों को भी काफी सुविधा होगी.गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ के बीच 93 किलोमीटर फोर लेन के निर्माण पर 1408 करोड़ खर्च होंगे. फोर लेन का निर्माण जापान की फंडिंग एजेंसी जायका के सहयोग से होगा. जायका से ऋण मिलने का करार होने के बाद फोर लेन निर्माण के लिए 1216 करोड़ सहयोग मिलेगा. गया से बिहारशरीफ के बीच फोर लेन बनाने का काम हैदराबाद की एक कंपनी करेगी.
गायत्री प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है. बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा कंपनी के साथ पिछले साथ अगस्त में एग्रीमेंट हुआ. फोर लेन के लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. सभी से जमीन लेने के िलए संपर्क किया जा रहा है. बरसात के बाद अक्तूबर माह से सड़क बनाने का काम शुरू होगा. गया-बिहारशरीफ के बीच अभी टू लेन सड़क है. कंपनी को तीन साल में फोर लेन बनाना है.
जायका से मिलेगा 1216 करोड़ सहयोग : फोर लेन बनाने के लिए जायका से लोन मिलने पर करार हुआ. फोर लेन बनाने में 1408 करोड़ खर्च होंगे. इसमें जायका से 1216 करोड़ ऋण मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें