Advertisement
मीठापुर बस स्टैंड को दुरुस्त करने में खर्च होंगे 14 लाख
पटना : राज्य के सभी जिलों से राजधानी पटना में आनेवाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मीठापुर बस स्टैंड के रख रखाव को ठीक किया जायेगा. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बुधवार को खुद मीठापुर बस स्टैंड कि निरीक्षण किया और विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने बताया […]
पटना : राज्य के सभी जिलों से राजधानी पटना में आनेवाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मीठापुर बस स्टैंड के रख रखाव को ठीक किया जायेगा. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बुधवार को खुद मीठापुर बस स्टैंड कि निरीक्षण किया और विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि बसपड़ाव की मरम्मती व उच्चीकरण के लिए 14 लाख का टेंडर जारी कर दिया गया है. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बरसात के पहले मरम्मती का काम पूरा हो जाये जिससे राज्य के कोने-कोने से आने- जानेवाले यात्रियों को असुविधा न हो.
उन्होने बताया कि पदाधिकारियों को बसपड़ाव की साफ-सफाई रखने, नागरिक सुविधा, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मंत्री ने बताया कि नया अंतरराज्यीय बस पड़ाव बैरिया में तैयार हो रहा है. उसका टेंडर भी हो चुका है. जब तक नये बसपड़ाव का निर्माण नहीं होता है, तब तक मीठापुर का सही ढंग से इस्तेमाल होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement