27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़े वर्ग की आठ महिला उम्मीदवार होंगी दावेदार

जिप अध्यक्ष चुनाव पटना : पटना जिला परिषद अध्यक्ष की सीट इस बार पिछड़े वर्ग की महिला के खाते में जायेगी. यानी इस बार आठ महिला उम्मीदवार जिला परिषद अध्यक्ष की दौड़ में रहेंगी. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आरक्षण रोस्टर के मुताबिक पटना की सीट पिछड़ा वर्ग की महिला और उपाध्यक्ष की सीट […]

जिप अध्यक्ष चुनाव
पटना : पटना जिला परिषद अध्यक्ष की सीट इस बार पिछड़े वर्ग की महिला के खाते में जायेगी. यानी इस बार आठ महिला उम्मीदवार जिला परिषद अध्यक्ष की दौड़ में रहेंगी. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आरक्षण रोस्टर के मुताबिक पटना की सीट पिछड़ा वर्ग की महिला और उपाध्यक्ष की सीट अन्य के खाते में गयी है. इस कारण दोनों सीटों के लिए लामबंदी अब आरंभ हो जायेगी. पटना कलेक्ट्रेट में 28 जून को जिला परिषद् अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजय अग्रवाल की निगरानी में चुनाव संपन्न होंगे. इसी दिन चयनित उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र भी दिये जायेंगे.
उपाध्यक्ष के लिए 42 उम्मीदवारों के पास मौका : उपाध्यक्ष पद के लिए तो लड़ाई और भी दिलचस्प होगी. क्योंकि, यह सीट अन्य के लिए तय है. यानी इस सीट पर सभी चुनाव लड़ सकते हैं.
पटना में सभी 42 उम्मीदवारों के पास इस बार मौका होगा कि उपाध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत करें. जो भी मैनेजमेंट में माहिर होगा, उसके पास यह सीट जा सकती है. जिला परिषद के अध्यक्ष के लिए हो रहे मैनेजमेंट में जो गुट बाजी मारेगा. वहीं, गुट यह भी तय करेगा कि उपाध्यक्ष कौन होगा. पैसे और पावर के इस गेम में 28 जून तक वह सब कुछ होगा, जो बड़े-बड़े पदों के लिए होनेवाले मैनेजमेंट के दायरे में आता है.
इन सबके बीच आम वोटर जिन्होंने अपने लिए जिप सदस्य चुनाव वो हाशिये पर होगा. गौरतलब है कि अभी तक पटना जिला परिषद् अध्यक्ष अनुसूचित जाति की महिला व उपाध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें