पटना: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केंद्रीय एजेंसी एनपीसीसी द्वारा पटना जिले में बनायी गयी सड़कों की जांच होगी. एजेंसी द्वारा बनायी गयी ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता में गड़बड़ी की कई शिकायतें मिलने पर जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति ने यह निर्णय लिया है.
शनिवार को सांसद रंजन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि बैठक में नौबतपुर, दुल्हिनबाजार सहित कई इलाकों के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण सड़क में अनियमितता की शिकायत की. इन शिकायतों की जांच जिला स्तरीय टीम से करायी जायेगी. अनियमितता पाये जाने पर एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनायी जा रही सड़कों की गुणवत्ता में भी सुधार की आवश्यकता जतायी. डीएम ने कहा कि करीब 477 स्वास्थ्य केंद्रों में एनआरएचएम के तहत कई योजनाएं चलायी जा रही हैं.
बैठक में कई केंद्रों पर एएनएम कार्यकर्ताओं के अनुपस्थित होने की शिकायत मिली. साथ ही कई जगह डॉक्टरों के भी नहीं पहुंचने का मामला उठा. इन मामलों की औचक जांच करायी जायेगी. जिला स्तरीय टीम समय-समय पर औचक निरीक्षण कर इसकी जांच करेगी और अनुपस्थित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी.