पटना : बिहार में हुए टॉपर घोटाले मामले में बोर्ड के फरार पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के पीए को गिरफ्तार किया है. एसआईटी ने इस मामले में हिलसा से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अनिल कुमार है और इसके खिलाफ जांच टीम को पुख्ता सबूत मिले हैं. जांच टीम के पास इस बात का प्रमाण है कि इन लोगों द्वारा फर्जी डिग्री का कारोबार किया जाता है. अनिल द्वारा लोगों को दिये गये कागजात की जांच भी टीम कर रही है. टीम का मानना है कि अनिल से बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर के संबंध बहुत मधुर रहे हैं. लालकेश्वर टॉपर घोटाले मामले में फरार चल रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर आज बिहार बोर्ड के नये अध्यक्ष आनंद किशोर ने कार्रवाई करते हुए बोर्ड ऑफिस के 22 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया वहीं तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नये बोर्ड अध्यक्ष के आने के बाद से बोर्ड ऑफिस में कर्मचारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. गौरतलब हो कि आज ही इस मामले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.