22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB के पूर्व अध्यक्ष, जदयू की पूर्व विधायक के खिलाफ अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी एवं जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा के खिलाफ यहां की एक अदालत ने इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर कांड के सिलसिले में आज गिरफ्तारी वारंट जारी किया. पटना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश ने पुलिस के अनुरोध पर दंपती के […]

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी एवं जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा के खिलाफ यहां की एक अदालत ने इंटरमीडिएट परीक्षा टॉपर कांड के सिलसिले में आज गिरफ्तारी वारंट जारी किया. पटना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओम प्रकाश ने पुलिस के अनुरोध पर दंपती के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. सिन्हा की जगह यहां गंगा देवी कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापक कंचन चखयार को कल संस्थान का प्राचार्य नियुक्त किया गया.

फरार चल रहे हैं पूर्व बोर्ड अध्यक्ष व उनकी पत्नी

इंटरमीडियट परीक्षा कांड में अपना नाम सामने के बाद अवकाश पर जाने से पहले सिन्हा ने जूनियर प्रोफेसर दिलीप कुमार वर्मा को कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया था. इस मामले की जांच में सिन्हा की भूमिका उजागर हुई है और पुलिस ने उन्हें इस मामले में सह आरोपी बनाया है. संकट को भांपते ही सिन्हा पिछले हफ्ते भूमिगत हो गयीं और वर्मा को कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त कर दिया था. सिन्हा ने 2015 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था क्योंकि नालंदा जिला स्थित उनकी हिलसा सीट राजद के कोटे में चली गयी थी. इसके बाद उन्हें कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया था.

लालकेश्वर के खिलाफ पर्याप्त सबूत

इस मामले की जांच कर रही एसआईटी का नेतृत्व कररहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया लालकेश्वर प्रसाद सिंह के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं. परीक्षा की कॉपियों और मूल्यांकन में छेड़छाड़ करने के सबूत पाए गए हैं जो सिंह की जानकारी में थे. पुलिस ने 11 जून को टॉपर कांड के सरगना बच्चा राय को वैशाली जिले के भगवानपुर पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. राय विवादास्पद बिशुन राय कॉलेज के सचिव सह प्राचार्य हैं. मीडिया ने कला विषय से टॉपर रूबी राय और विज्ञान से टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का साक्षात्कार दिखा कर इस मामले को उजागर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें