Advertisement
बैंक ऑफ इंडिया से कल्याण विभाग ने मांगे ~86 लाख
पटना : 2013-14 में चेक गायब होने के मामले में बैंक ऑफ इंडिया से कल्याण विभाग ने 86 लाख रुपये की राशि एक बार फिर मांगी है, जो चेक पर फर्जी साइन कर गबन कर लिया गया था. पटना के जिला कल्याण पदाधिकारी ने एक रिमाइंडर फिर से जोनल मैनेजर बैंक आॅफ इंडिया, आर ब्लाॅक […]
पटना : 2013-14 में चेक गायब होने के मामले में बैंक ऑफ इंडिया से कल्याण विभाग ने 86 लाख रुपये की राशि एक बार फिर मांगी है, जो चेक पर फर्जी साइन कर गबन कर लिया गया था. पटना के जिला कल्याण पदाधिकारी ने एक रिमाइंडर फिर से जोनल मैनेजर बैंक आॅफ इंडिया, आर ब्लाॅक चौराहा को भेजा है.
उसमें उन्होंने कहा है कि बैंक के पटना की मुरादपुर चौहट्टा शाखा की खाता संख्या 440821110000006 में 86 लाख 65 हजार 220 रुपये जमा करा दें. कल्याण पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बैंक की इस शाखा से फर्जी निकासी की वसूली कर भरपाई बैंक के स्तर से ही की जानी है. इस कारण जल्द से जल्द इस राशि को जमा करा दी जाये. विभाग साफ तौर पर राशि गबन के लिए बैंक के मेकैनिज्म को जिम्मेवार ठहरा रहा है.
12 रिमाइंडरों के बाद भी बैंक ने नहीं जमा करायी राशि : जिला कल्याण पदाधिकारी अब तक इस मामले में 12 रिमाइंडर बैंक को भेज चुका हैं. इसके बाद भी बैंक प्रबंधन पर कोई असर अब तक नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement