Advertisement
ससुराल गये युवक की मौत
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी पुल निवासी स्वर्गीय लाल बाबू दास की पत्नी सुमित्रा देवी ने ससुराल में युवक की मौत पर हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि गला दबा कर बेटे की हत्या की गयी है. इस मामले में पत्नी, सास-ससुर, साला […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी पुल निवासी स्वर्गीय लाल बाबू दास की पत्नी सुमित्रा देवी ने ससुराल में युवक की मौत पर हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि गला दबा कर बेटे की हत्या की गयी है. इस मामले में पत्नी, सास-ससुर, साला व साली समेत अन्य को आरोपित किया है. पुलिस छानबीन की बात कह रही है.
पड़ोसी से था अवैध संबंध : सुमित्रा देवी ने बताया कि लगभग सात साल पहले मुकेश रविदास की शादी खाजेकलां थाना क्षेत्र के टिकिया टोली, निवासी राजेश रविदास की पुत्री खुशबू से की थी. शादी के बाद एक पुत्र व दो पुत्री हुई. बीते एक साल से दोनों के संबंध ठीक नहीं थे. दर्ज मामले में उसने बताया कि पड़ोस में रहनेवाले दीपक साव से बहू के नाजायज संबंध थे. इसी को लेकर लगभग 18 दिन पहले दोनों में झगड़ा हुआ था. क्योंकि, वह दीपक की ओर से दिये गये मोबाइल से बात कर रही थी.
बहू व बच्चों को गया था ससुराल से लाने
मां सुमित्रा देवी ने बताया कि 13 जून की सुबह मुकेश बहू व बच्चों को लाने ससुराल गया था. जहां से सोमवार की रात्रि लगभग दस बजे बहू मुकेश का शव ऑटो पर लाद कर आयी. बेटे का शव देखने के बाद मां ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि तबीयत खराब थी. इसने जहर खा लिया. तब मैने पूछा कि तबीयत खराब थी, तो अस्पताल में भरती क्यों नहीं किया?
तुम्हारी मां भी तो वहीं काम करती है. बहू ने कहा कि मां डिलेवरी करा रही थी, इस वजह से नहीं आयी. सुमित्रा देवी के अनुसार गले पर निशान है, जिससे यह प्रतीक होता है कि गला दबा कर उसकी हत्या की गयी है. पीड़िता ने इस मामले में पत्नी खुशबू देवी, सास बेबी देवी, ससुर राजेश कुमार, पतोहू के भाई गुड्डू व बहन अंशु व दीपक को आरोपित किया है. अगमकुआं पुलिस को दिये बयान के आधार पर खाजेकलां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के समीप मंगलवार की शाम बेयरिंग कंपनी की दीवार ढह जाने से दब कर एक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग जख्मी हो गये. मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच को टेढ़ी पुल के पास जाम कर मुआवजे की मांग की.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग चार बजे टेढ़ी पुल के पास दीवार गिर गयी. इस घटना में सब्बलपुर निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम की दब कर मौत हो गयी, जबकि दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये, जिनको उपचार केंद्र में भरती कराया गया है.
मृतक राधेश्याम गुपचुप बेचने का काम करता था. इसी बीच दीवार गिरने से वह दब गया. स्थानीय लोगों की मदद से राधेश्याम को बाहर निकाला गया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement