22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश से आ रहे असली जैसे दिखने वाले नकली नोट

यह बांग्लादेश से सीधे लाता था, नकली नोटों की खेप और मालदा होते हुए बिहार में पहुंचाता पटना : पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा स्थान से दो दिनों पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की एक विशेष टीम ने नकली नोटों के कुख्यात तस्कर आलमगीर शेख को गिरफ्तार कर लिया. करीब डेढ़ साल मशक्कत करने के […]

यह बांग्लादेश से सीधे लाता था, नकली नोटों की खेप और मालदा होते हुए बिहार में पहुंचाता
पटना : पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा स्थान से दो दिनों पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की एक विशेष टीम ने नकली नोटों के कुख्यात तस्कर आलमगीर शेख को गिरफ्तार कर लिया. करीब डेढ़ साल मशक्कत करने के बाद एनआइए के हत्थे आलमगीर चढ़ा. उसके पास से 5.94 लाख रुपये के नोट बरामद किये गये हैं.
नोटों की इस खेप को देख कर एनआइए की टीम भी हैरान रह गयी. ये नोट काफी असली दिखते हैं. इतनी उच्च क्वालिटी के नकली नोटों का छपना बेहद चिंता की बात मानी जा रही है. आलमगीर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहनेवाला है, लेकिन बांग्लादेश के नकली नोटों की खेप को पूरे देश में सप्लाई करने के लिए उसने बिहार के सीमावर्ती जिलों को अपना अड्डा बना रखा था. इन जिलों में उसने कई युवाओं को कैरियर के रूप में बहाल कर रखा था, जिनके माध्यम से वह अलग-अलग स्थानों पर डिमांड के आधार पर नकली नोटों की खेप की डिलेवरी करवाता था. आलमगीर को पटना स्थित एनआइए के विशेष अदालत में पेश करने के बाद टीम रिमांड पर नई दिल्ली लेकर चली गयी.
पूछताछ में मिल सकते कई अहम सुराग
आलमगीर से पूछताछ में कई अहम सुराग मिल सकते हैं. बिहार में कौन-कौन जिलों में किन युवाओं को कैरियर के रूप में बहाल कर रखा है. बांग्लादेश से ये नकली नोट कैसे लाये जाते हैं.
एनआइए इसके पीछे करीब डेढ़ साल से लगी हुई थी. इसका नाम उस समय प्रमुखता से सामने आया था, जब पिछले साल दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने नवादा के कबीर खान उर्फ सन्नी और मालदा के इशराफुल आलम को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था. उसने ही आलमगीर को बांग्लादेश से नकली नोट लानेवाला और इस रैकेट का काफी अहम गुर्गा है.
बांग्लादेश टू बिहार भाया मालदा
भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए दहशतगर्दों की बड़ी जमात नकली नोटों की खेप लगातार विभिन्न शहरों में भेजने की जुगत में रहती है. ये नकली नोट अब बांग्लादेश से बिहार भाया मालदा होते हुए आते हैं. इसके बाद ये डिमांड के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भेजे जाते हैं. इस धंधे में कई कैरियर जुड़े हैं, जिनका काम सप्लाई का है. बिहार के सीमावर्ती जिले इस धंधे के लिए बेहद सुरक्षित स्थान बनते जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें