28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइइ एडवांस का रिजल्ट जारी, पटना के ईशान तरुणेश गुवाहाटी जोन में टॉपर

पटना: जेइइ एडवांस में पटना के ईशान तरुणेश गुवाहाटी जोन में टॉपर बने हैं. देश भर में उनका 33वां रैंक है. ईशान को 372 में 269 अंक मिले हैं. ईशान मुजफ्फरपुर के आइजी सुनील कुमार के बेटे हैं. पेपर-1 में ईशान को 140 और पेपर-2 में 129 अंक मिले हैं. इससे पहले भी जेइइ मेन […]

पटना: जेइइ एडवांस में पटना के ईशान तरुणेश गुवाहाटी जोन में टॉपर बने हैं. देश भर में उनका 33वां रैंक है. ईशान को 372 में 269 अंक मिले हैं. ईशान मुजफ्फरपुर के आइजी सुनील कुमार के बेटे हैं. पेपर-1 में ईशान को 140 और पेपर-2 में 129 अंक मिले हैं. इससे पहले भी जेइइ मेन में ईशान 296 अंकों के साथ बिहार टॉपर बने थे.

सीबीएसइ 12वीं में ईशान ने 93.2% अंक लाये थे. ईशान को गणित में शत-प्रतिशत अंक मिले थे. ईशान ने 12वीं की पढ़ाई बाल्डविन एकेडमी, पटना से की है. ईशान आइआइटी, मुंबई से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहते हैं.

ईशान ने अपनी सफलता का श्रेय मां संध्या कुमारी के प्रोत्साहन व पिता सुनील कुमार के मार्गदर्शन को दिया. सुनील कुमार ने कहा कि मुझे बेटे की क्षमता व उसके फैसले पर पूरा भरोसा है. गुवाहाटी जोन में टॉप-100 में सिर्फ ईशान ने ही जगह बनायी है. आनंद कुमार के सुपर-30 और अभयानंद के रहमानी के छात्रों ने भी परचम लहराया है. सुपर-30 के अानंद कुमार ने बताया कि 30 में 28 छात्र सफल हुए हैं. वहीं, पटवा टोली, मानपुर, गया के 13 विद्यार्थी सफल रहे हैं.

बिहर के टॉपर

छात्र रैंक

1.ईशान तरुणेश 33

2.हर्ष कुमार 145

3.कुमार सौरभ 163

4.अभिनव कुमार 164

5.अनुमय आशीष 198

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें