Advertisement
खुली पोल: ड्यूटी से गायब मिले चार डॉक्टर
पटना: पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को मरीजों की हालत गंभीर हो गयी़ सीनियर डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आये. मरीज के परिजन बार-बार डॉक्टर साहब के चैंबर में जा रहे थे और इंतजार कर रहे थे. वे चैंबर के सामने सुरक्षा गार्ड से भी बुलाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन रविवार […]
पटना: पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को मरीजों की हालत गंभीर हो गयी़ सीनियर डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आये. मरीज के परिजन बार-बार डॉक्टर साहब के चैंबर में जा रहे थे और इंतजार कर रहे थे. वे चैंबर के सामने सुरक्षा गार्ड से भी बुलाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन रविवार और छुट्टी के दिन की बात कह सुरक्षा कर्मचारी बात को टाल देते थे. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में भरती दो मरीजों की हालत गंभीर हो गयी, पर इसकी परवाह किसी को नहीं थी.
गायब मिले चारों यूनिट हेड : इमरजेंसी वार्ड में 24 घंटे डॉक्टरों की तैनाती की गयी है. चार वार्ड के यूनिट हेड लगाये गये हैं, लेकिन रविवार दोपहर 12 बजे ही ये चारों यूनिट हेड चैंबर से गायब मिले. हालांकि, इन चारों की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज थी.
नहीं आये डॉक्टर, बंद हो गयी बोली : रविवार को आरा की 67 साल की लालझारो देवी की हालत गंभीर हो गयी. इमरजेंसी में भरती ब्रेन हेमरेज से पीड़ित इस महिला को न तो सीनियर डॉक्टर देखने आये और न ही कोई जूनियर डॉक्टर. परिजनों ने इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में जाकर की, पर वहां भी फरियाद नहीं सुनी गयी. उक्त मरीज की बोली भी बंद हो गयी है. इस बाबत कंट्रोल रूम इंचार्ज डॉ रश्मि जायसवाल ने बताया कि जिन डॉक्टर की आप बात कर रहे हैं, उनकी उपस्थिति दर्ज है. चैंबर से वे कहां गायब हैं, यह मुझे पता नहीं है.
नहीं था कोई सुननेवाला
पीलिया से पीड़ित 55 साल के भोला प्रसाद मेडिकल इमरजेंसी में भरती है. सांस की प्रॉब्लम है़ पत्नी कौशल्या देवी रो रही थी़ं उनको भरती तो कर दिया, पर कोई देखने नहीं आया. कंप्लेन पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
कौन किस वार्ड से
मिले गायब
वार्ड रूम डॉक्टर
इमरजेंसी 102 डॉ विनोद कुमार
इमरजेंसी 105 डाॅ एके मानव
इमरजेंसी 120 डॉ आरडी सिंह
इमरजेंसी 104 डॉ एसआरके सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement