22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर के पाठकों पर खूब बरसे उपहार

पटना : मॉनसून की बारिश से पहले हुई उपहारों की बरसात में प्रभात खबर के पाठक भी खूब भीगे. उन पर जम कर उपहारों की बौछार हुई. प्रभात खबर के इस होली भर लो झोली ऑफर के तहत रविवार को बोरिंग रोड स्थित अखबार कार्यालय परिसर व गर्दनीबाग में शिविर लगाया गया. इन शिविरों में […]

पटना : मॉनसून की बारिश से पहले हुई उपहारों की बरसात में प्रभात खबर के पाठक भी खूब भीगे. उन पर जम कर उपहारों की बौछार हुई. प्रभात खबर के इस होली भर लो झोली ऑफर के तहत रविवार को बोरिंग रोड स्थित अखबार कार्यालय परिसर व गर्दनीबाग में शिविर लगाया गया. इन शिविरों में प्रभात खबर के पाठक गिफ्ट कूपन लेकर पहुंचे और उसे स्क्रैच किया.

इसमें बोरिंग रोड में 1200 और गर्दनीबाग में 1100 पाठकों ने कूपन स्क्रैच किये. इसमें हर पाठक को निश्चित उपहार मिला. भाग्यशाली विजेता रही बोरिंग रोड की संध्या कुमारी ने ड्रॉ में फ्रीज जीता.

इसके साथ ही लोहानीपुर के तेज नारायण सिंह और यारपुर के चंदन कुमार को वाटर प्यूरिफायर, शिवपुरी के आर्या को धूल साफ करने वाली मशीन वैक्यूम क्लीनर, जक्कनपुर के मिथिलेश कुमार को एलइडी टीवी, पहाड़पुर के मो असलम आलम को मिक्सचर ग्राइंडर और अलकापुरी के पवन कुमार को नॉन स्टिक पैन मिला है. पाठकों को प्लास्टिक बाल्टी, चेयर और बोतल आदि पुरस्कार भी मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें