इसमें बोरिंग रोड में 1200 और गर्दनीबाग में 1100 पाठकों ने कूपन स्क्रैच किये. इसमें हर पाठक को निश्चित उपहार मिला. भाग्यशाली विजेता रही बोरिंग रोड की संध्या कुमारी ने ड्रॉ में फ्रीज जीता.
इसके साथ ही लोहानीपुर के तेज नारायण सिंह और यारपुर के चंदन कुमार को वाटर प्यूरिफायर, शिवपुरी के आर्या को धूल साफ करने वाली मशीन वैक्यूम क्लीनर, जक्कनपुर के मिथिलेश कुमार को एलइडी टीवी, पहाड़पुर के मो असलम आलम को मिक्सचर ग्राइंडर और अलकापुरी के पवन कुमार को नॉन स्टिक पैन मिला है. पाठकों को प्लास्टिक बाल्टी, चेयर और बोतल आदि पुरस्कार भी मिले.