Advertisement
केंद्र ने भेजा आवंटन, जल्द मिलेगी एससी-एसटी को राहत राशि
पटना : हत्या, आपदा मौत, नरसंहार और बलात्कार पीड़िता अनुसूचित जाति-जन जाति के लोगों को राहत राशि देने का योजना तो 2014 में ही बनी, पर जमीन पर यह आज तक नहीं उतर पायी थी. केंद्र को राहत राशि मद में 50 प्रतिशत राशि देनी थी, किंतु राशि न मिलने के कारण सूबे के 36.12 […]
पटना : हत्या, आपदा मौत, नरसंहार और बलात्कार पीड़िता अनुसूचित जाति-जन जाति के लोगों को राहत राशि देने का योजना तो 2014 में ही बनी, पर जमीन पर यह आज तक नहीं उतर पायी थी.
केंद्र को राहत राशि मद में 50 प्रतिशत राशि देनी थी, किंतु राशि न मिलने के कारण सूबे के 36.12 हजार हत्या, आपदा मृत्यु, नरसंहार और दुष्कर्म पीड़िताओं को कोई राहत राशि नहीं मिल पा रही थी. केंद्र ने पिछले हफ्ते इस मद में 3.15 करोड़ रुपये बिहार सरकार को मुहैया कराये हैं. केंद्र से राशि मिलते ही अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने राहत का 6.30 करोड़ का फंड बनाया है.
अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने रहत राशि का सभी 38 जिलों का आवंटन भी तय कर दिया है. भभुआ, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर को इस मद में सबसे अधिक राशि का आवंटन मिला है.
राहत मद में केंद्र 3.15 और विभाग 3.15 करोड़, यानी कुल 6.30 करोड़ रुपये पीड़ितों के बीच वितरित करेगा. 12 जिलों में हत्या, आपदा मृत्यु, नरसंहार और बलात्कार पीड़िताें की संख्या सर्वाधिक है. ऐसे जिलों में प चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, गया, भभुआ, भोजपुर और पटना शामिल हैं. इन जिलों के अनुसूचित जाति-जन जाति कल्याण विभाग के कार्यालयों में राहत राशि के आवेदन पिछले दो वर्षों से धूल फांक रहे थे. राशि का आवंटन मिलने के बाद फाइलों से धूल झाड़ी जा रही है.
पिछले दो वर्षों में हत्या, आपदा मृत्यु, नरसंहार और बलात्कार की सबसे कम घटनाएं सुपौल, लखीसराय, बांका और शेखपुरा में घटित हुई हैं. इन जिनको राहत राशि के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये का ही आवंटन मिला है.
जिलों को राहत राशि मद में मिला अावंटन
जिला राशि
पटना 30 लाख
नालंदा 20 लाख
रोहतास 10लाख
भभुआ 50 लाख
भोजपुर 25 लाख
बक्सर 10 लाख
गया 25 लाख
जहानाबाद 25लाख
अरवल 10लाख
जिला राशि
नवादा 25लाख
औरंगाबाद 25 लाख
सारण 10 लाख
सीवान 20 लाख
गोपालगंज 40 लाख
मुजफ्फरपुर 50 लाख
सीतामढ़ी 10 लाख
शिवहर 30 लाख
प चंपारण 50 लाख
पूर्वी चंपारण 10 लाख
वैशाली 10 लाख
दरभंगा 10 लाख
मधुबनी 10 लाख
समस्तीपुर 10 लाख
सहरसा 10 लाख
सुपौल 05 लाख
मधेपुरा 10 लाख
पूर्णिया 10 लाख
अररिया 10 लाख
किशनगंज 10 लाख
कटिहार 10 लाख
भागलपुर 10 लाख
बांका 05 लाख
मुंगेर 10 लाख
लखीसराय 05 लाख
शेखपुरा 05 लाख
जमुई 10 लाख
खगड़िया 10 लाख
बेगूसराय 10 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement