Advertisement
बच्चा व लालकेश्वर को भागने का मौका किसने दिया: मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लगभग एक माह बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदना जगी और वे हत्या के शिकार छात्र आदित्य सचदेवा के परिजनों से मिलने गये. उन्होंने कहा है कि क्या मुख्यमंत्री अपराधियों की गोलियों के शिकार अन्य परिजनों से भी मिलेंगे? क्या मुख्यमंत्री दरभंगा में एके–47 […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लगभग एक माह बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदना जगी और वे हत्या के शिकार छात्र आदित्य सचदेवा के परिजनों से मिलने गये. उन्होंने कहा है कि क्या मुख्यमंत्री अपराधियों की गोलियों के शिकार अन्य परिजनों से भी मिलेंगे?
क्या मुख्यमंत्री दरभंगा में एके–47 से भूने गए दो इंजीनियरों, पटना में हत्या के शिकार हुए स्वर्ण व्यवसायी, हाजीपुर में मारे गए लोहा व्यापारी, लोजपा नेता बृजनाथी सिंह और भाजपा नेता विशेश्वर ओझा के परिजनों से मिल कर भी संत्वाना देंंगे? उन्होंने कहा है कि क्या मुख्यमंत्री बतायेंगे कि टॉपर घोटाले के किंगपिन बच्चा राय को राजद के किस बड़े नेता के फोन करने पर पुलिस ने भागने का मौका दिया? परीक्षा समिति के निवर्तमान अध्यक्ष को क्या सरकार के इशारे पर फरार होने का अवसर नहीं दिया गया है?
उन्होंने कहा है कि सब जानते हैं कि टॉपर घोटाले के किंगपिन अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को गिरफ्त में लेने के भागने का मौका दिया. इसी प्रकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निवर्तमान अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह सरकार की आंखों से सामने से जब फरार हो गये. अब जनता, विपक्ष और मीडिया के दबाव में दिखावे के लिए छापेमारी का नाटक कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार संगीन मामले के आरोपितों को या तो पहले भागने का मौका दे रही है या फिर कोर्ट में सरेंडर करने का अवसर दे रही है. शराब पीने–पिलाने का खुला आमंत्रण देने वाले कांग्रेस विधायक विनय वर्मा और घर में शराब रखने की आरोपित जदयू एमएलसी मनोरमा देवी को नीतीश कुमार की पुलिस भगाने में सहयोगी रही.
इसके कारण पिछले छह माह से आज तक पुलिस अपने बूते किसी भी गंभीर मामलों के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement