28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के जन्मदिन पर होर्डिंग व बैनरों से पाट दी राजधानी

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के 69 वें जन्म दिन के मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के अधिकतर चौक चौराहों को होर्डिंग और बैनर से पाट दिया है. यही हाल लालू प्रसाद के 10 सर्कुलर रोड आवास के आसपास का भी है. आवास के सामने के पूरे हिस्से में जन्म दिन की […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद के 69 वें जन्म दिन के मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के अधिकतर चौक चौराहों को होर्डिंग और बैनर से पाट दिया है. यही हाल लालू प्रसाद के 10 सर्कुलर रोड आवास के आसपास का भी है. आवास के सामने के पूरे हिस्से में जन्म दिन की बधाई वाले होर्डिंग लगाये गये हैं. इनमें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और सांसद मीसा भारती की तसवीर है.
इधर, बैनर और पोस्टर के सहारे मुख्य सड़कों पर कब्जा कर चुके राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के लिए 69 प्रकार के गुलाब से बने गुलदस्ता बनवाया है. सचिव रह चुके राजद विधायक भोला यादव ने 69 पाउंड का केक बनवाया है. दिन में लगभग 11 बजे सीएम नीतीश कुमार लालू के आवास पर पहुंचेगें. राजद नेता भाई अरुण ने बताया कि शाम में छोटू छलिया और अजमेर शरीफ के बच्चा कव्वाल सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव कंवर आलम केक काटेंगे.
बोरिंग रोड के एक खास दुकान को केक बनाने का ऑर्डर मिला है. जबकि, गुलदस्ता तैयार करने की ड्यूटी पटना जंकशन के महावीर मंदिर के पास कारीगरों को सौंपी गयी है. राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय का भव्य सजावट की है. उनके 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को भी सजाया है.
मजार पर चादरपोशी व मंदिर में चढ़ेगा प्रसाद
युवा राजद नेता सतीश कुमार चंद्रवंशी ने पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष तथा जिला पदाधिकारियों की बैठक कर लालू प्रसाद का 69 वां जन्मदिवस सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब के नेतृत्व में एक टीम हाइकोर्ट मजार पर चादरपोशी करेंगे. युवा राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहू और प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृृत्व में एक टीम पटना जंकशन स्थित महावीर मंदिर में प्रसाद चढ़ायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें