नौबतपुर : दहेज हत्या का मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के खरौना गांव में गुरुवार को प्रकाश में आया है. मालूम हो कि खरौना निवासी शिवप्रसाद सिंह का पुत्र विश्व रंजन का शादी वर्ष 2011में थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव निवासी महेश साव कि पुत्री जुली के साथ हुई थी और इनके एक ढाई साल की बच्ची सुरुचि थी.
जुली और सुरुचि को ससुराल वालों ने बुधवार की रात जला कर मार दिया है और शव को भी गायब कर दिया. इस मामले में विवाहिता के पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को फोन से इस बात कि सूचना दिया गया था, जिसके बाद मैंने जांच कराया. इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.